हल्द्वानी: फैली मुआवजा न मिलने की अफवाह, 870 को मिला 370 करोड़ रुपये

हल्द्वानी: फैली मुआवजा न मिलने की अफवाह, 870 को मिला 370 करोड़ रुपये

हल्द्वानी, अमृत विचार। जमरानी बांध परियोजना धरातल पर उतरने लगी है। प्रभावितों को मिलने वाली मुआवजा राशि भी उनके बैंक खातों में ट्रांसफर होने लगी है, लेकिन पिछले कई दिनों से लोग पैसों का इंतजार कर रहे हैं और पैसे मिल नहीं रहे। इस बीच अफवाह उड़ गई कि जिनके बैंक खातों में मुआवजा राशि नहीं पहुंची, उन्हें अब मुआवजा नहीं मिलेगा। हालांकि यह कोरी अफवाह है और अधिकारियों ने दावा किया है कि सूचीबद्ध सभी 1267 लोगों के बैंक खातों में मुआवजा राशि ट्रांसफर होगी। 

बीते माह 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी आए थे। यहां आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने सहायता राशि का एक मुश्त चेक विभाग को सौंपा था। इसी के बाद से लोगों के खातों में मुआवजा राशि पहुंचनी शुरू हो गई। 15 अक्टूबर से अब तक 870 लोगों के बैंक खातों में 327 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि पहुंच चुकी है।

जबकि अभी 397 लोगों के बैंक खातों में मुआवजा राशि पहुंचनी बाकी है। यह राशि पिछले कुछ दिनों से रुकी हुई है। इस बीच अफवाह फैलानी शुरू हो गई कि जिनके खातों में मुआवजा राशि नहीं पहुंची है, उन्हें अब मुआवजा ही नहीं मिलेगा। इससे लोग परेशान हो गए। लोगों को बताया गया कि किसी आपत्ति लगा दी है, जिसकी वजह से अब मुआवजा नहीं मिलेगा। हालांकि परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने इस बात के सिरे से खारिज किया है।

अधिकारियों का कहना है कि अभी फिजिकल वेरीफिकेशन चल रहे हैं। जो लोग चल पाने में या उन तक पहुंच पाने में असमर्थ हैं, ऐसे लोगों के लिए बुधवार, 6 नवंबर को टीम उनके घर मुरकुड़िया, तिलवाड़ी आदि आदि स्थानों पर पहुंच कर फिजिकल वेरीफिकेशन करेगी। जिसके बाद मुआवजा राशि खातों में पहुंचनी शुरू हो जाएगी।

हालांकि तमाम लोग ऐसे हैं, जो चल पाने में सक्षम हैं, लेकिन उनके खातों में भी मुआवजा राशि नही पहुंची है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे लोगों को अपने दस्तावेजों के साथ जमरानी कार्यालय में स्वयं पहुंच कर फिजिकल वेरीफिकेशन कराना होगा। संभावना है कि दस्तावेज पूरे न हों।

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: थम नहीं रहा श्रमिकों का शोषण, दस श्रमिकों को निकाला

ताजा समाचार

कानपुर में ब्लैक स्पॉट पर मंथन तेज, कई हटाए जाएंगे: पनकी में कार सवार चार बीटेक छात्रों समेत पांच की मौत का मामला
अलीगढ़: एएमयू में आरक्षण को लेकर सड़कों पर उतरे हिंदूवादी छात्र 
ऋषिकेश में दर्दनाक हादसा, यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार समेत 3 की मौत, कई घायल
औचक निरीक्षण ने खोली गोशाला चालकों की पोल, सूखा भूसा खाते मिले गोवंश
Sambhal Violence : संभल हिंसा में अब तक 5 की मौत, 400 लोगों पर FIR...शहर में तनावपूर्ण शांति और गलियों में सन्नाटा
हल्द्वानी: टैक्स चोर कारोबारियों में हड़कंप, घनघनाते रहे फोन, 'अमृत विचार' में खबर प्रकाशित होने के बाद टैक्स चोरी में लिप्त ट्रांसपोर्टर आये सकते में