उत्तर कोरिया ने अमेरिका में चुनाव से पहले समुद्र की ओर दागीं कई बैलिस्टिक मिसाइल
सियोल। उत्तर कोरिया ने मंगलवार को पूर्वी समुद्र की ओर कम दूरी की कई बैलिस्टिक मिसाइल दागीं। दक्षिण कोरियाई सेना ने यह जानकारी दी। प्योंगयोंग ने अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव से कुछ घंटे पहले अपनी अस्त्र प्रणाली का प्रदर्शन किया है। दक्षिण कोरिया की सेना ने तत्काल यह नहीं बताया कि उत्तर कोरिया ने कितनी मिसाइल दागीं।
जापान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि माना जाता है कि मिसाइल पहले ही समुद्र में गिर चुकी हैं और इससे किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है। यह घटनाक्रम उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन द्वारा अमेरिका तक पहुंचने के लिए डिजाइन की गई देश की नवीनतम अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण की निगरानी किए जाने के कुछ दिन बाद हुआ है।
इसके जवाब में, अमेरिका ने रविवार को शक्ति प्रदर्शन करते हुए दक्षिण कोरिया और जापान के साथ एक त्रिपक्षीय अभ्यास में लंबी दूरी के बी-1बी बमवर्षक का इस्तेमाल किया था।
ये भी पढे़ं: US Election Results : कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप...कौन बनेगा अमेरिका का राष्ट्रपति? मतदान की घड़ी करीब आई