बरेली: एफआईआर कराकर अच्छा नहीं किया, केस वापस नहीं लिया तो जिंदा नहीं छोड़ेंगे

संपूर्ण समाधान दिवस में दुष्कर्म पीड़िता ने शिकायत कर आरोपियों पर धमकाने का लगाया आरोप

बरेली: एफआईआर कराकर अच्छा नहीं किया, केस वापस नहीं लिया तो जिंदा नहीं छोड़ेंगे

अधिवक्ता ने आठ की जगह फैक्ट्री में श्रमिकों से 12 घंटे काम कराने का मुद्दा उठाया, 33 शिकायतें पहुंचीं

बरेली, अमृत विचार। सदर तहसील सभागार में सोमवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में दुष्कर्म पीड़िता को धमकाने और फैक्ट्री में आठ की जगह 12 घंटे काम कराने का मामला पहुंचा। कुल 33 शिकायतें आईं। एसडीएम सदर गोविंद मौर्य ने फरियादियों को समस्या का समाधान कराने को भरोसा दिया।

शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने शिकायती पत्र देकर बताया कि 17 अगस्त 2024 को प्रेमनगर थाने में दुष्कर्म और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। 22 अगस्त को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने बयान हुए थे। आरोप है कि केस दर्ज होने के बाद आरोपी लगातार धमकी दे रहे हैं। कह रहे हैं कि अगर केस वापस नहीं लिया तो जिंदा नहीं छोड़ेंगे। मुकदमा लिखाकर अच्छा नहीं किया है। आरोप है कि इसके बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।
वहीं, जाटवपुरा निवासी अधिवक्ता सतपाल सिंह ने परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एमएस तेजस फूड प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री प्रबंधन की शिकायत की। शिकायतकर्ता के अनुसार, फैक्ट्री में सात ठेकेदारों की ओर से काम कराया जा रहा है, जिसमें दो शिफ्टों में करीब 150 श्रमिक काम कर रहे हैं। आरोप है कि फैक्ट्री में आठ घंटे काम करने का प्रावधान है, लेकिन 12 घंटे काम लिया जा रहा है। मेहनताना आठ घंटे का ही दिया जा रहा है। तुलसीपुर गांव निवासी सहादत ने बताया कि उनके खेत के उत्तर में चकरोड न होने की वजह से दिक्कत हो रही है। उन्होंने समस्या का समाधान कराने की मांग की है। फिलहाल, किसी भी समस्या का मौके पर समाधान नहीं हो सका।

 

ताजा समाचार

हिमाचल प्रदेश: मंडी में डीसी कार्यालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया पूरा भवन
Kanpur: कट और शॉर्टकट ने काट दी तीन जिदंगियों की डोर, कार में फंसीं शिक्षिकाओं और चालक को शीशे तोड़कर निकाला
कानपुर में समग्र विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे सतीश महाना: एलिवेटेड रोड, ट्रैक समेत विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति पर होगी चर्चा
ब्रिटेन में लगातार दूसरे महीने घटी मुद्रास्फीति, ब्याज दर में कटौती का रास्ता साफ 
कानपुर में प्राचार्य ने शासन को लिस्ट बनाकर भेजी सीटों की डिमांड: हैलट अस्पताल आने वाले मरीजों को इलाज में मिलेगा लाभ   
PM Modi का कानपुर दौरा: 2 हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात, तीन घंटे तक शहर में रहेंगे