कानपुर में बेटे ने मां की चाकू से वारकर हत्या: मकान नाम नहीं करने पर वारदात को दिया अंजाम, दस दिन पहले आई थी बेटी की घर
.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में एक बेटे ने अपनी मां की चाकू से वारकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। इलाकाई लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी पाकर एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाये। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्यारोपी बेटे की तलाश में दबिश दी जा रही है। पूरा मामला हनुमंत विहार थानाक्षेत्र के नारायणपुरी का है।
दस दिन पहले बेटी के घर आई थी
मृतका का नाम प्रमिला 50 है। वह अपने पति रुस्तम उर्फ धर्मेंद्र के साथ फतेहपुर के रिफ्यूजी कॉलोनी में रहती थी। प्रमिला हनुमंत विहार के नारायणपुरी की रहने वाली अपनी बेटी प्रीतू सिंह के घर पर दस दिन पहले दांत का इलाज कराने के लिए आई थी। इसी दौरान बेटे ने वारदात को अंजाम दिया।
बेटे की तय हो चुकी शादी
बता दें कि, बेटे की शादी तय हो चुकी थी। ससुराल वाले मकान नाम कराने का दबाव बना रहे थे। बुधवार सुबह करीब 10 बजे मृतका के बेटे राजा सिंह ने अपनी मां प्रमिला से मकान नाम करने के लिए दबाव बनाया। मां के मना करने पर गुस्साये बेटे ने चाकू से वारकर हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें- Kanpur: घाटमपुर गैंग रेप मामले में तीसरी गिरफ्तारी; पकड़ा गया मुख्य आरोपी, भेजा जेल, अन्य आरोपियों की तलाश जारी