PM Modi का कानपुर दौरा: 2 हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात, तीन घंटे तक शहर में रहेंगे
भाजपा नेताओं ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

कानपुर, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को शहर आकर 2 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इसमें 4 बड़ी योजनाओं के साथ 250 छोड़ी-बड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री जहां मेट्रो के नये सेक्शन के साथ घाटमपुर और पनकी पॉवर प्लांट का लोकार्पण करेंगे।
वहीं एलिवेटेड ट्रैक और मेडिकल कॉलेज की एक परियोजना का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन के अधिकारियों के साथ सभा स्थल सीएसए मैदान का निरीक्षण किया।
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, सांसद रमेश अवस्थी, सांसद देवेंद्र सिंह भोले, महापौर प्रमिला पांडे पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, नगर आयुक्त सुधीर कुमार समेत अन्य अधिकारियों के साथ सुबह 11.30 बजे सीएसए पहुंचे। निरीक्षण के दौरान सभा स्थल पर मंच का स्थान, मीडिया ब्लॉक, वीआईपी ब्लॉक सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का बिंदुवार जायजा लिया गया। इसके साथ ही पार्किंग स्थलों का भी स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों से आवश्यक निर्देश दिए गए।
यहां करीब 1 हजार गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था बनाई जायेगी। निरीक्षण के बाद सीएसए के कॉन्फ्रेंस हॉल में समीक्षा बैठक की गई, जिसमें उपस्थित अधिकारियों एवं भाजपा पदाधिकारियों ने पार्किंग से लेकर सभा स्थल तक की संपूर्ण योजना पर सूक्ष्म विचार-विमर्श किया।
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कानपुर दौरे के लिए रोडमैप तैयार प्रस्तावित किया गया है। उनके संभावित भ्रमण में नया गंज मेट्रो स्टेशन से गीता नगर मेट्रो स्टेशन तक का दौरा एवं उसके बाद सीएसए मैदान पर विशाल जनसभा का आयोजन प्रस्तावित है।
सभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी
प्रकाश पाल ने बताया कि सभा स्थल एवं भ्रमण मार्ग को लेकर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, पार्किंग, आम जन की सुविधा आदि सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि प्रधानमंत्री जी का दौरा सफल एवं ऐतिहासिक हो सके। निरीक्षण व बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक, विधायक नीलिमा कटियार, जिलाध्यक्ष कानपुर उत्तर अनिल दीक्षित, दक्षिण शिवराम सिंह, ग्रामीण उपेंद्र पासवान, क्षेत्रीय मंत्री पवन प्रताप सिंह, आनंद राजपाल, अनूप अवस्थी, पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया, सुरेश अवस्थी, संजीव पाठक आदि रहे।
प्रधानमंत्री एलिवेटेड ट्रैक निर्माण का शिलान्यास कर सकते हैं। दो दिन पहले मैंने मेल के माध्यम से पत्र भेजा था। इस कार्य की शुरुआत से कानपुर वासियों की 21 वर्षों की प्रतीक्षा खत्म होगी। हम प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारी में जुटे हैं।- रमेश अवस्थी, सांसद
सीएम योगी का दौरा टला, आएंगे मुख्य सचिव
कानपुर। प्रधानमंत्री के 24 अप्रैल को प्रस्तावित कार्यक्रम के लिये व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को 16 अप्रैल को शहर आना था लेकिन अब वे आज नहीं आएंगे। जिला प्रशासन के अनुसार मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह एवं डीजीपी प्रशांत कुमार बुधवार को शहर आकर प्रधानमंत्री के दौरे एवं जनसभा की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। इस दौरान वह जिला प्रशासन और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे और सुझाव लेने के साथ ही दिशा निर्देश देंगे।