हनुमान सेतुः भंडारे की लाइन में आगे लगने के झगड़े में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, राहगीरों ने हत्यारोपी को दौड़कर पकड़ा

हनुमान सेतुः भंडारे की लाइन में आगे लगने के झगड़े में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, राहगीरों ने हत्यारोपी को दौड़कर पकड़ा

लखनऊ, अमृत विचारः  महानगर कोतवाली अंतर्गत हनुमान सेतु मंदिर के बाहर मंगलवार शाम को भंडारे की लाइन में आगे लगने को लेकर मजदूरों के बीच झगड़ा हो गया। इसमें शख्स ने तीन लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में मजदूर लवकुश (30) की मौत हो गई। इसके बाद हमलावर वहां से भागने लगा, तब राहगीरों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। फिर गुस्साई भीड़ ने लात-घूंसों से उसकी पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल, शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

महानगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र के मुताबिक, मूलरुप से बाराबंकी जनपद के पिपरौली बड्डूपुर निवासी मजदूर मो. फरीद ने रायबरेली के बैती शिवगढ़ के रहने वाले पिंटू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। लिखित शिकायत में पीड़ित मजदूर ने बताया कि वह गुड़म्बा के पहाड़पुर इलाके में रहकर मजदूरी करता है। मंगलवार शाम करीब 7.15 बजे वह मजदूरी करने के बाद खाना खाने के लिए हनुमान सेतु के बाहर भंडारे की लाइन में कुछ भिक्षुकों (भिखारियों) के साथ खड़ा हो गया। भंडारे का प्रसाद लेते हुए एक शख्स लाइन तोड़ आगे बढ़ गया, यह देखकर पहले से लाइन में लगा मजदूर लवकुश उसका विरोध करने लगा। इस पर आरोपित गाली-गलौज करने लगा। इस पीड़ित ने भी विरोध किया तब आरोपित गुस्सा गया और तीन लोगों उसने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में मजदूर लवकुश बुरी तरह से जख्मी हो गया। चाकूबाजी की घटना से मंदिर के बाहर अफरा-तफरी मच गई। तीन मजदूरों पर चाकू से हमला करने के बाद आरोपित वहां से भागने लगा। इस पर गुस्साई भीड़ ने आरोपित को दौड़कर पकड़ लिया। जिसके बाद लोगों ने लात- घूंसों से हमलावर की पिटाई कर पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही हसनगंज और महानगर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने मजदूरों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान लवकुश ने दम तोड़ दिया।

सीमा विवाद में उलझ गई पुलिस

चाकूबाजी की सूचना मिलते ही हसनगंज और महानगर की पुलिस मौके पर पहुंचकर सीमा-विवाद में उलझ गई। हालांकि,आधे घंटे के बाद महानगर पुलिस ने मामले के अपने अधिकार क्षेत्र में बताते हुए कार्रवाई शुरू की।  प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आया हमलावर पिंटू रायबरेली का रहने वाला है। पिंटू मजदूरी करता है। फिलहाल, मजदूर मो. फरीद की खिलाफ शिकायत पर हमलावर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस आरोपित के अपराधिक इतिहास को खंगलाने में जुटी है।

बाराबंकी की रहने वाला था मजूदर लवकुश

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लवकुश बाराबंकी जनपद के लक्ष्मणपुर का रहने वाला था। पिंटू ने भंडारे की लाइन में खड़े में लवकुश, फरीद के साथ शारदा नगर के राजन डेविड पर चाकू से हमला किया था। फरीद और राजन को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं, लवकुश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।

यह भी पढ़ेः नेशनल हेराल्ड केसः ED के खिलाफ कांग्रेस ने की जमकर नारेबाजी, सरकार कर रही विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास... सचिन पायलट ने लगाए कई आरोप