कानपुर में कार में बैठकर लगा रहे थे आईपीएल में सट्टा...पुलिस ने तीन सटोरियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

1.15 लाख रुपये, तीन स्मार्ट फोन, एक कीपैड, कैलकुलेटर, कार बरामद 

कानपुर में कार में बैठकर लगा रहे थे आईपीएल में सट्टा...पुलिस ने तीन सटोरियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव पुलिस व सर्विलांस टीम ने कार में बैठकर आईपीएल में सट्टा लगाने वाले तीन सट्टोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सटोरियों के पास से 1.15 लाख रुपये, तीन स्मार्ट फोन, एक कीपैड व कार समेत अन्य चीजें बरामद की हैं। सर्विलांस सेल के प्रभारी की तहरीर पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेजा गया है। 

सर्विलांस सेल के प्रभारी पवन प्रताप और काकादेव पुलिस रावतपुर क्रासिंग के पास गश्त के दौरान पहुंची, तभी मुखबिर की सूचना पर गोल चौराहा पुल के पास छापा मारा। जहां एक कार में बैठकर सटोरिया आईपीएल मैच का सट्टा लगाने के साथ पार्टी कर रहे है। कार का गेट खुलवाकर देखा तो तीन लोग बैठे मिले। पुलिस ने तीनों को पकड़कर तलाशी ली। 

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह मैच खत्म होने के बाद रुपयों का हिसाब कर रहे थे। अपने नाम किदवईनगर सफेद कालोनी निवासी मोहम्मद शाहिद, बर्रा विश्वबैंक निवासी संदीप द्विवेदी व चकेरी के श्यामनगर निवासी सुमित कुमार आनंद बताया। आरोपियों के मोबाइल ब्राउजर में एक बैटिंग बेवसाइट मिली। जिसके बारे में पूछने पर बताया कि इस बेवसाइट पर ऑन लाइन स्पोर्ट बैटिंग आईडी बनवाई थी। जिसमें आईपीएल के प्रतिदिन के मैचों का स्कोर बोर्ड के साथ भाव प्रदर्शित होता रहता है। 

इसी साइट के जरिए आईपीएल में सट्टा खेलते व खिलवाते हैं। सट्टा खेलने वाले अन्य लोग शहर के विभिन्न क्षेत्रों में उनके एजेंटों से संपर्क करते हैं। एजेंट रुपयों को उनके पास लेकर आते थे। जिसके वाद वह लोग हिसाब करते है। काकादेव थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के पास से 1.15 लाख रुपये, तीन स्मार्ट फोन, एक कीपैड, कैलकुलेटर, कार बरामद हुई है। सर्विलांस टीम के प्रभारी की तहरीर पर तीनों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में बेटे ने मां की चाकू से वारकर हत्या: मकान नाम नहीं करने पर वारदात को दिया अंजाम, दस दिन पहले आई थी बेटी की घर

ताजा समाचार

प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में  
प्रतापगढ़ : आतंकी हमले के विरोध में भाजयुमो ने जताया आक्रोश,दी श्रद्धाजंलि