कानपुर में समग्र विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे सतीश महाना: एलिवेटेड रोड, ट्रैक समेत विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति पर होगी चर्चा
प्रधानमंत्री किन कार्यों का लोकापर्ण-शिलान्यास करेंगे, यह भी जानेंगे

कानपुर, अमृत विचार। गोल चौराहा रावतपुर से रामादेवी तक एलिवेटेड रोड, अनवरगंज से कल्याणपुर आईआईटी तक एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण, कानपुर से हमीरपुर होते हुए कबरई तक फोर लेन समानांतर हाईवे समेत विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक गुरुवार को सर्किट हाउस में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना करेंगे।
महाना द्वारा बुलाई गई इस बैठक में रेलवे, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, यूपीसीडा, केस्को, सेतु निगम समेत विभिन्न विभागों के अफसर शामिल होंगे। इसमें शहर के समग्र विकास पर चर्चा होगी। इसमें जनप्रतिनिधियों से भी कुछ प्रस्ताव लिए जाएंगे। प्रधानमंत्री किन कार्यों का लोकापर्ण-शिलान्यास करेंगे, वे यह भी जानेंगे।
रामादेवी से गोल चौराहा तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड की डिटेल प्रोजेक्ट कंसलटेंट कंपनी हेक्सा ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को सौंप दी है। एक हजार पन्ने की इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट का परीक्षण हो रहा है। इसका टेंडर कब जारी होगा और कहां- कहां रैंप बनेगी आदि जानकारी एनएच पीडब्ल्यूडी के अधिकारी महाना को देंगे। इसी तरह अनवरगंज- कल्याणपुर एलिवेटेड ट्रैक के निर्माण में कहीं कोई बाधा तो नहीं है, टेंडर कब होगा, कितनी भूमि का अधिग्रहण होगा आदि जानकारी उन्हें दी जाएगी।
शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कहां- कहां एलिवेटेड रोड बनाने की आवश्यकता है, दादानगर और जयपुरिया क्रासिंग पुल कब तक बनकर तैयार हो जाएगा। शुक्लागंज को कानपुर से जोड़ने के लिए समानांतर पुल की परियोजना कहां रुकी है। जैसे कई बिंदु समीक्षा में रखे गए हैं। गर्मी में बिजली कटौती न हो इसके क्या इंतजाम हैं। कहीं फाल्ट हो कितने समय में बन जाएगा, ट्रांसफार्मर फुंकने के कितने घंटे में बदला जा सकेगा आदि जानकारी केस्को एमडी उन्हें देंगे। स्कॉडा परियोजना के काम कितने हो गए और कितने होने हैं यह भी समीक्षा में शामिल किया गया है।
स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा होगी, टूटी सड़कों को कब तक पैचवर्क किया जाएगा यह भी पीडब्यूसमडी, नगर निगम के अधिकारियों को बताना होगा। ऐसे में संबंधित विभागों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। पनकी पड़ाव, जरीब चौकी क्रासिंग, चकेरी क्रासिंग पर फोर लेन पुल, चकेरी से छतमरा होते हुए चकेरी क्रासिंग तक फोर लेन सड़क के लिए भूमि अधिग्रहण की तैयारियों की समीक्षा भी विधानसभा अध्यक्ष करेंगे।