लखीमपुर-खीरी: पुलिस बना रही समझौते का दबाव, बोली- दो दिन में समझौता नहीं किया तो तुम्हे ही भेज देंगे जेल 

लखीमपुर-खीरी: पुलिस बना रही समझौते का दबाव, बोली- दो दिन में समझौता नहीं किया तो तुम्हे ही भेज देंगे जेल 
DEMO IMAGE

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना फरधान की पुलिस चौकी देवकली का एक नया कारनामा सामने आया है। हमलावरों की पिटाई से घायल कार चालक से तहरीर लेने के बाद अब पुलिस ही उस पर समझौते का दबाव बना रही है। दो दिन में समझौता न करने पर जेल भेजने की धमकी तक दे दी है। इससे पीड़ित खासा परेशान हैं। 

थाना फरधान के गांव देवकली निवासी मुमताज ने बताया कि घटना पहली नवंबर की है। वह शाम करीब छह बजे अपनी कार लेकर अपने घर की तरफ आ रहा था। रास्ते में सवारी बैठाने को लेकर उसके गांव के ही सूफीयान से विवाद हो गया। इससे सूफियान भड़क गया और गाली गलौज करने लगा। गाली देने से मना करने पर उसने अपने तीन साथियों के साथ बेहरमी से पिटाई शुरू कर दी। डंडों से भी मारा पीटा। इससे उसके सिर व शरीर पर गहरी चोटें भी आईं। 

हमलावर जान से मार देने की धमकी देते हुए फरार गए। देवकली पुलिस चौकी पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने दूसरे पक्ष के आरोपियों को चौकी बुलवाया। कुछ देर उन्हें बैठाने के बाद पुलिस के सुर बदल गए। पुलिस उल्टे ही उसका (पीड़ित) का शांतिभग करने की आशंका में जेल भेजने की धमकी देते हुए समझौता करने का दबाव बनाने लगी। 

समझौता न करने पर जेल भेज देने की धमकी देने लगी। बाद में पुलिस ने आरोपियों के साथ उसे यह कहते हुए छोड़ दिया कि दो दिन में समझौता कर लो। समझौता न हुआ तो जेल भेज देंगे। पुलिस की धमकी के बाद से पीड़ित परेशान है। उसने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: पार्क किनारे खड़ी स्कॉर्पियो बनी आग का गोला, जलकर हुई खाक