कानपुर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान साढ़े 11 लाख रुपये पकड़े: एफएसटी टीम को दी गई सूचना, दो को दस्तावेज दिखाने पर छोड़ा
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर की रायपुरवा पुलिस ने चेकिंग के दौरान 11 लाख 65 हजार 500 रुपये कैश पकड़ा। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने एफएसटी को सूचना दी। पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
उपचुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर
एसीपी अनवरगंज अभिषेक कुमार राहुल ने बताया कि आगामी 20 नवंबर को सीसामऊ विधानसभा को लेकर उपचुनाव होना है। जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को सीसामऊ थाने की पुलिस चंद्रिका देवी चौराहे के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक कार में सवार तीन लोगों को पुलिस ने राेका। तलाशी के दौरान उनके पास से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ।
दो को दस्तावेज दिखाने पर छोड़ा, एक का कैश एफएसटी टीम को सौंपा
पुलिस तीनाें काे सीसामऊ थाने आई। जिसमें एक युवक के पास से चार लाख रुपये, दूसरे के पास से तीन लाख 55 हजार रुपये और तीसरे के पास से चार लाख दस हजार पांच सौ रुपये मिले। तीनों के पास से 11 लाख 65 हजार 500 रुपये बरामद हुए। पुलिस के पूछताछ करने पर दो ने दस्तावेज दिखा दिए। इस पर पुलिस की टीम ने उन्हें छोड़ दिया। जबकि तीसरा युवक के द्वारा दस्तावेज नहीं दिखाने पर पुलिस ने चार लाख दस हजार पांच सौ रुपये एफएसटी टीम को बुलाकर सौंप दिया।