मुरादाबाद : रोडवेज बस की टक्कर से महिला सुपरवाइजर की मौत, साथी महिला घायल
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में कांठ रोड पर हुआ हादसा, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में सुपरवाइजर हैं इंदिरा रानी और सुमन दयाल
इंदिरा रानी की फाइल फोटो ।
मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के कांठ रोड पर रोडवेज बस ने स्कूटी सवार बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की दो महिला सुपरवाइजरों को कुचल दिया। इस हादसे में इंदिरा रानी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी साथी सुमन दयाल गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला सुपरवाइजर की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
थाना मझोला क्षेत्र के बैंक कालोनी खुशहालपुर निवासी इंदिरा रानी (57) मुरादाबाद में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में सुपरवाइजर हैं। उसके साथ ही रेल विहार मझोला निवासी सुमन दयाल (53) भी उसी विभाग में सुपरवाइजर हैं। बताया गया कि सोमवार को उनके स्टाफ के किसी परिवार में मौत हो गई थीं। इंदिरा रानी और सुमन दयाल स्कूटी से उनकी गमी में शामिल होने गईं थी। दोपहर लगभग 1:30 दोनों स्कूटी से कांठ रोड हरथला गुलाब मस्जिद के पीछे स्थित कार्यालय पर लौट रहीं थी।
दोनों किला तिराहे के पास पहुंची तभी पीछे से आ रही बिजनौर डिपो की बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे दोनों महिलाएं नीचे गिर गईं। इस दौरान इंदिरा रानी बस के पहिये के नीचे आकर कुचल गईं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुमन दयाल भी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर मौके से भाग निकला।
सूचना पर सिविल लाइंस थाना पुलिस और परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। घायल सुमन दयाल को आनन-फानन में कांठ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि इंदिरा रानी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। थाना सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की तहरीर मिलने पर आरोपी बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : मायके से रुपये नहीं लाने पर पत्नी को दूध में दिया जहर, बिगड़ी हालत...अस्पताल में भर्ती