बरेली: सराय तल्फी में बनेगा 25 एमएलडी का नया एसटीपी

अभी शहर में 35, 42 और 20 एमएलडी के एसटीपी हैं संचालित

बरेली: सराय तल्फी में बनेगा 25 एमएलडी का नया एसटीपी

बरेली, अमृत विचार।  सराय तल्फी में 25 एमएलडी का एक और एसटीपी (सीवर ट्रीटमेंट प्लांट) बनेगा। इसकी डीपीआर शासन को भेजी गई है। अफसर दिसंबर के अंत तक स्वीकृति मिलने की उम्मीद जता रहे हैं। सराय तल्फी में 35 एमएलडी क्षमता का एक एसटीपी पहले से संचालित है।

शहर के 80 वार्ड से 123 एमएलडी सीवरेज निकलता है। वर्तमान में तीन एसटीपी 35, 42 और 20 एमएलडी संचालित हैं। अधिकारियों के मुताबिक शहर के 30 से अधिक वार्ड ऐसे हैं जहां सीवर लाइन डाली जानी है। इनमें जाटवपुरा, छोटी बिहार, नेकपुर, मॉडल टाउन, ब्रह्मपुरा, हजियापुर, संजयनगर, इंदिरानगर, कांकरटोला, वनखंडीनाथ, जोगी नवादा, जनकपुरी, रोहली टोला, भूड़, कानूनगोयान, चक महमूद, सुरेश शर्मा नगर, आवास विकास, शाहाबाद, नई बस्ती, एजाजनगर वार्ड शामिल हैं। यहां अक्सर गंदगी सड़क पर आ जाती है। जल निगम के अभियंता का कहना है कि 130 किलोमीटर नई लाइन डालने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। इस एसटीपी से शहर के बचे नालों को भी जोड़ा जाएगा। 25 एमएलडी का नया एसटीपी सराय तल्फी में बनाने की डीपीआर शासन को भेजी गई है। दिसंबर तक मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इसके बाद काम शुरू होगा।