मुरादाबाद : पुस्तकालय में ढाई घंटे तक दर्ज हुए छात्र-छात्राओं के बयान, हिंदू लड़कियों का ब्रेनवॉश करने का है मामला

मुरादाबाद : पुस्तकालय में ढाई घंटे तक दर्ज हुए छात्र-छात्राओं के बयान, हिंदू लड़कियों का ब्रेनवॉश करने का है मामला

मुरादाबाद, अमृत विचार। शिक्षा भवन परिसर में स्थित जिला पुस्तकालय में लव जिहाद का मामला सामने आने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर नामित टीम ने सोमवार को जांच शुरू कर दी है। टीम ने पुस्तकालय में पहुंचकर पहले दिन करीब दो-ढाई घंटे तक वहां अध्ययन के लिए नियमित आने वाले छात्र-छात्राओं और शिकायत करने वालों के बयान दर्ज किए।

जिला पुस्तकालय में केयर टेकर रहे और डीआईओएस कार्यालय में वरिष्ठ सैयद आसिफ हसन को लेकर पिछले दिनों जिलाधिकारी अनुज सिंह से शिकायत की गई थी कि वह लाइब्रेरी में आने वाले छात्र-छात्राओं का ब्रेनवॉश करते हैं। लव जिहाद को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्हें धर्म विशेष का साहित्य पढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। छात्राओं से मुस्लिम धर्म के बारे में बात करते हैं और उन्हें मुस्लिम लड़कों से बात करने को कहते हैं। इस पर जिलाधिकारी ने संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी से मामले की जांच कराने के आदेश दिए थे। 

संयुक्त शिक्षा निदेशक की ओर से नामित जांच टीम में मानपुर मुजफ्फरपुर के जीआईसी की प्रधानाचार्य डॉ. स्वेता पूठिया और उप निरीक्षक संस्कृत विद्यालय प्रीतम सिंह हैं। इन लोगों ने सोमवार को पुस्तकालय में पहुंचकर वहां अध्ययन करने के लिए नियमित आने वाले 21 छात्र-छात्राओं के बयान दर्ज किए हैं। इनमें 8 छात्राएं शामिल हैं। इनके अलावा 6 शिकायतकर्ताओं की भी बात सुनी है। दो सदस्यीय टीम अब तक कुल 27 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। जांच टीम में शामिल लोगों ने बताया कि अभी आरोपी केयर टेकर रहे सैयद आसिफ हसन के बयान नहीं हुए हैं। उनके भी बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके बाद रिपोर्ट संयुक्त शिक्षा निदेशक को भेजी जाएगी।

जांच के दौरान आरोपी के पुस्तकालय में मौजूद रहे की चर्चा
जिला पुस्तकालय में केयर टेकर रहे और डीआईओएस कार्यालय में वरिष्ठ सैयद आसिफ हसन के खिलाफ लगे लव जिहाद के आरोपों की जांच के लिए गठित की गई टीम सोमवार को जब पुस्तकाल में बयान दर्ज कर रही थी उस समय आरोपी के भी मौजूद होने की चर्चा है। हालांकि डीएम के आदेश के बाद ही संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी ने उसकी संबद्धता समाप्त करते हुए मूल विभाग में भेज दिया था। कई पुस्तकालय कर्मियों ने दबी जबान से स्वीकार किया कि बयान दर्ज होने के दौरान पुस्तकाल में आरोपी मौजूद रहा और वह दोपहर में करीब एक बजे पुस्तकाल से बाहर निकला। इस मामले में उप जिला विद्यालय निरीक्षक शतानंद ने कहा कि पुस्तकालय में सोमवार को उन्हें आरोपी केयर टेकर नजर नहीं आया।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद में लव जिहाद : हिंदू छात्राओं की मुस्लिम लड़कों से दोस्ती कराता है कर्मचारी, शिकायत पर पुस्तकालय कर्मी की जांच शुरू

ताजा समाचार

बाराबंकी: डॉ. अंबेडकर चौराहा के नाम से जाना जाएगा सतरिख नाका, मंत्री सुरेश राही ने किया ऐलान
Kanpur Dehat: आंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने पर हंगामे का प्रयास, गांव में पुलिस तैनात, क्षतिग्रस्त प्रतिमा की कराई गई मरम्मत
बाराबंकी: दरोगा ने Whatsapp Group पर की अश्लील चैट, किसान यूनियन की महिला नेताओं ने की शिकायत
पीलीभीत: ट्रेन को डिरेल करने की साजिश! ट्रैक पर रखा मिला सरिया.. पायलट की सूझबूझ से टला हादसा, FIR दर्ज
Kanpur: कॉलेज जा रही छात्रा को दूसरे समुदाय के युवक ने किया अगवा, फरार, पीड़िता की मां बोली- करा देगा धर्म परिवर्तन
Maharashtra election result: कांग्रेस ने महाराष्ट्र के नतीजों को बताया अप्रत्याशित, कहा- षड्यंत्र हुआ