आज से नहाए खाये के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ: उन्नाव में पालिका प्रशासन ने ऊबड़ खाबड़ घाटों का कराया समतलीकरण

आज से नहाए खाये के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ: उन्नाव में पालिका प्रशासन ने ऊबड़ खाबड़ घाटों का कराया समतलीकरण

उन्नाव, अमृत विचार। आज से नहाए खाये के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ हो गया है। बाढ़ आने के कारण नगर के सभी घाट उबड़ खाबड़ पड़े हुए थे। जिसे देखते हुये पालिका प्रशासन ने घाटों का समतलीकरण कराया। इसके साथ ही पूरे दिन घाटों की साफ सफाई और समतलीकरण कराया जाएगा।

बता दें कि मिश्रा कॉलोनी से लेकर नमामि गंगे घाट तक गंदगी फैली हुई थी और ऊबड़ खाबड़ घाट पड़े हुए थे। जिसे देखते हुये सोमवार से पालिकाध्यक्ष कौमुदी पांडे और ईओ मुकेश कुमार मिश्रा ने पालिका कर्मियों को साफ सफाई और घाटों का समतलीकरण कराने के निर्देश दिये। 

जिस पर पालिका के सफाई कर्मचारी घाट पहुंचे और झाड़ू लगाने के साथ ही घाटों का समीकरण करने का कार्य शुरू कर दिया है। इसके साथ ही ऊबड़ खाबड़ घाटों का समतलीकरण कराया गया। इस दौरान ईओ ने बताया कि गंगा तट पर पूजा के दौरान पालिका की ओर से गंगा विशुन घाट से लेकर नमामि गंगे घाट तक रोशनी की व्यवस्था कराई जाएगी। 

झालरों से घाट जगमग होंगे। वही गंगा में गोताखोर गश्त करेंगे। जिससे कोई भी गहरे पानी में ना जा सके। इसके साथ ही सेल्फी प्वाइंट बनाया जायेगा। वहीं आज भी घाटों की साफ सफाई कराने के साथ चूने का छिड़काव भी कराया जायेगा। वहीं महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिये भी व्यवस्था की गई है।

यह होंगे अनुष्ठान

मंगलवार - नहाय खाये
बुधवार - खरना (छोटी छठ)
गुरुवार- संध्या घाट (डाला)
शुक्रवार - सूर्याेदय अर्ध्य एवं पारण

आज नहाय-खाये से शुरू होगी पूजा

मैथिल नव चेतना समिति के अध्यक्ष सुनील झा ने बताया कि मंगलवार को पूर्वांचल का महत्वपूर्व छठ पर्व नहाय खाये के साथ शुरू होगा। जहां पहले दिन गंगा स्नान करने के बाद बाद घरों में सात्विक भोजन के रूप में लौकी मिली दाल, चावल आदि को भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण करते हैं। बुधवार को खरना के बाद निर्जला व्रत रखा जायेगा।

ये भी पढ़ें- कानपुर के जेड स्क्वायर मॉल में तैनात सिक्योरिटी गार्ड की मौत: पैर फर्श में स्लिप होने से ऊपर की मंजिल से नीचे गिरा

ताजा समाचार

Indian Railway: ट्रेनों के महिला कोच तक में यात्रियों का कब्जा, दिव्यांग कोच, आरक्षण कोचों में भी घुसे...गेट पर लटककर कर रहे सफर
Kanpur: बीजेपी बोली- नसीम को इतना मंदिर से प्रेम है तो चमनगंज के मंदिरों में करें जलाभिषेक, यह चुनाव अब मौलाना और नसीम के बीच
पति ने पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर की हत्या, वारदात के बाद फरार
Moradabad News : मुरादाबाद में पैदल School जा रहे प्रिंसिपल शबाबुल की गोली मारकर हत्या कर दी।
Bareilly News : शादी कर लो, गर्लफ्रेंड ने बनाया दबाव. बरेली में नर्स को चलती गाड़ी से फेंका
उत्तर कोरिया ने अमेरिका में चुनाव से पहले समुद्र की ओर दागीं कई बैलिस्टिक मिसाइल