कानपुर में महिला ने मर्चेंट नेवी में इंजीनियर पति पर लगाए गंभीर आरोप: नपुंसकता छिपाई, बाेली- नंदोई करते छेड़छाड़ करते

कानपुर में महिला ने मर्चेंट नेवी में इंजीनियर पति पर लगाए गंभीर आरोप: नपुंसकता छिपाई, बाेली- नंदोई करते छेड़छाड़ करते

कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता थानाक्षेत्र में नवविवाहिता ने अपने नंदोई पर छेड़छाड़ और अश्लीलता करने और ससुरालीजनों पर दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। नवविवाहिता का आरोप है कि उनका पति मर्चेंट नेवी में इंजीनियर है उसकी गैरमौजूदगी में उसके तीनों नंदोई उससे छेड़छाड़ करते हैं। विरोध करने पर उसकी ननदें और सास उसे प्रताड़ित करती हैं। 

चकेरी निवासी नवविवाहिता ने दर्ज एफआईआर में बताया कि पिछले वर्ष दिसंबर माह में उसकी शादी नौबस्ता निवासी मर्चेंट नेवी में कार्यरत युवक से हुई थी। नौकरी के चलते पति साल में करीब नौ माह तक शिप पर ही रहते हैं। घर पर उसकी बुजुर्ग सास रहती हैं। 

महिला का आरोप है कि उनके पति के बाहर रहने का फायदा उठाकर उसके तीनों नंदोई अक्सर घर आकर अश्लीलता और छेड़छाड़ करते हैं। जब उसने अपनी ननद और सास से इसकी शिकायत की तो उन्होंने उल्टा उसके साथ ही मारपीट की और दहेज की मांग की। 

पीड़िता का आरोप है पति शादी के दो माह बाद ही शिप पर चले गए। परिजनों ने उनकी नपुंसकता की बात छिपाई। इस संबंध में नौबस्ता थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नवविवाहिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में पति ने पत्नी के साथ बनाया अप्राकृतिक संबंध...महिला बोली- शादी के बाद से ससुरालीजन मांग रहे पांच लाख रुपये

ताजा समाचार

Kanpur में यौन शोषण का मामला: ACP मोहसिन की पीएचडी की एनओसी निरस्त, पुलिस मुख्यालय के अफसरों के आदेश पर दर्ज कराएंगे बयान
Unnao में सड़क हादसा: एक्सप्रेस-वे पर पलटा लोडर, 26 दर्शनार्थी हुए घायल, खाटू श्याम व मेंहदीपुर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे थे
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से कार सवार चार युवक जिंदा जले
Lucknow News: बुजुर्ग के पेट से निकला 8 किलो का ट्यूमर, केजीएमयू के डॉक्टरों ने की सफल सर्जरी
‘अप्राकृतिक यौन संबंध’ बनाने से महिला ने किया इनकार तो युवक ने कर दिया रेप, जानें पूरा मामला
Kanpur में साइबर ठग गिरफ्तार: लोगों को डिजिटल अरेस्ट करते थे, एक आरोपी मदरसे का मौलाना तो दूसरा निकला इंजीनियर