पीलीभीत: गाजियाबाद कांड के विरोध में अधिवक्ता करेंगे हड़ताल व प्रदर्शन
विधि संवाददाता/ पीलीभीत, अमृत विचार। गाजियाबाद में 29 अक्टूबर को अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर जनपद के अधिवक्ता चार नवंबर को न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे। इस दौरान अधिवक्ता प्रदर्शन करेंगे। दोपहर साढ़े 12 बजे जिला मजिस्ट्रेट को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा जाएगा।
जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्र एडवोकेट ने बताया कि 29 अक्टूबर को गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था। उसमें कई अधिवक्ताओं को गंभीर चोटें आईं थीं। कई अधिवक्ता अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस की इस बर्बरता को उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने गंभीरता से लिया है। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर चार नवंबर को अधिवक्ता कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे। पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। दोपहर में डीएम को ज्ञापन दिया जाएगा। कहा कि देश की आजादी में भी अधिवक्ताओं का अमूल्य योगदान रहा है। वर्तमान में समाज के गरीब तबके लोगों को न्याय दिलाने में अधिवक्ता महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। अधिवक्ताओं के बगैर न्यायिक तंत्र अधूरा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं पर आए दिन हमले हो रहे हैं। सरकार को अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए तत्काल अधिवक्ता संरक्षण कानून लागू करना चाहिए।