Kannauj: जेल पहुंचीं बहनों ने भाइयों के भाल पर लगाया तिलक; मुस्लिम महिलाओं ने भी मनाया भाई दूज
जलालाबाद, कन्नौज, अमृत विचार। भाई बहन के पवित्र त्योहार पर जेल प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई। जेल के बंदी भाई बहनों से मिलने के लिए सुबह से ही कारागार के बाहर भीड़ लगनी शुरू हो गई। कारागार में 240 पुरुष बंदियों से मिलने के लिए 442 बहनें पहुंचीं। उनके साथ पहुंचे 170 बच्चों को भी प्रवेश दिया गया। वहीं 05 भाई भी जेल में बंद बहनों से मिलने पहुंचे। यही नहीं 12 मुस्लिम महिलाएं भी जेल पहुंची और भाई दूज का पर्व मनाया। उनके बैठने आदि की व्यवस्था कैंप लगाकर की गई।
रविवार को जिला कारागार अनौगी में भाई-बहन का पवित्र पर्व भाई दूज धूमधाम से मनाया। जेल प्रशासन के द्वारा कारागार के अन्दर कैंप लगाकर बैठने, पानी, मिठाई आदि की समुचित व्यवस्था की गई। प्रभारी जेल अधीक्षक/कारापाल विजय कुमार शुक्ला के पर्यवेक्षण में भाई दूज पर्व का आयोजन कारागार में आए भाई बहनों के लिए किया गया। जिला कारागार पहुंची बहनों ने भाइयों को तिलक कर व मिठाई खिलाकर पर्व मनाया। जबकि भाइयों ने भी जेल पहुंच कर बहनों के साथ पर्व मनाया।
जबकि कारागार के अन्दर भी बंदियों से मुलाकात के लिए जानकारी की गई। जेल अधीक्षक ने सभी बंदियों को अनुशासन व शान्ति पूर्वक रहने का संदेश दिया। पर्व को लेकर बंदियों व मुलाकातियों में खासा उत्साह देखा गया। महिला मुलाकातियों से भी वार्ता कर मुलाकात में किसी भी प्रकार की होने वाली समस्याओं के संबंध में पूछताछ की गयी परन्तु उनके द्वारा मुलाकात में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं बताई गई। कारागार के अन्दर भी बंदियों से पूछताछ की गयी। इस दौरान उपकारापाल आशादेवी पाण्डेय, रामबहाल दुबे, उप कारापाल उर्मिला सिंह, प्रभारी मुख्य कार्यालय पंकज कुमार, कनिष्ठ सहायक सहित प्रशासनिक कर्मचारी मौजूद रहे।