काशीपुर: नशेड़ियों के जमावड़े से खराब हो रहा अस्पताल का माहौल

काशीपुर: नशेड़ियों के जमावड़े से खराब हो रहा अस्पताल का माहौल

काशीपुर, अमृत विचार। सरकारी अस्पताल में नशेड़ियों का जमावड़ा अस्पताल का माहौल खराब कर रहा है। अस्पताल में चोरी की घटनाओं में तो इजाफा हुआ ही है, साथ में आए दिन झगड़े भी होते रहते हैं। ऐसे में विभागीय अधिकारी इस ओर कोई ठोस कदम उठाते नजर नहीं आ रहे हैं।

दरअसल नशा करने वालों की नशे की लत छुड़ाने के लिये करीब एक दशक पूर्व सरकारी अस्पताल परिसर में ही ओएसटी केंद्र खोला गया था। यहां इंजेक्शन से नशा करने वाले युवाओं का इलाज किया जा रहा है। ऐसे मरीजों को केंद्र में दवा खिलाई जाती है, इसके बाद मरीजों को घर भेज दिया जाता है।

वह घर जाने के बजाए अस्पताल में ही मंडराते रहते हैं। कई बार ये लोग अस्पताल के मरीजों, तीमारदारों और स्टाफ से भी भिड़ जाते हैं। तीन महीने पहले अस्पताल चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में सीएमओ से ओएसटी केंद्र को दूसरे स्थान पर स्थापित करने का आग्रह किया गया था, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। अस्पताल के स्टाफ के मुताबिक ये लोग नशे की लत को पूरा करने के लिये चिकित्सालय में चोरी कर रहे हैं।

कई मरीजों, तीमारदारों के मोबाइल, पर्स व अन्य सामान चोरी हो चुके हैं। इतना ही नहीं हाल में ही ओएसटी केंद्र में दो नशेड़ियों के बीच झगड़ा होने पर एक नशेड़ी ने दूसरे पर चाकू से हमला भी कर दिया था। जिसका इलाज सरकारी अस्पताल में कराया गया था। वहीं ओएसटी केंद्र के पीछे बाग में भी दिनभर नशेड़ी बैठकर नशा करते नजर आते हैं। ऐसे में कभी भी कोई बड़ी घटना होने का अंदेशा बना रहता है। 

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: तमंचे लहराकर फायरिंग के तीन आरोपी गिरफ्तार