Lucknow News : पिता के रिवॉल्वर से भाई के पैर पर मारी गोली, हमलावर गिरफ्तार

Lucknow News : पिता के रिवॉल्वर से भाई के पैर पर मारी गोली, हमलावर गिरफ्तार

अमृत विचार, लखनऊ : बाजार खाला थाना अंतर्गत टिकैतराय तालाब कॉलोनी में शनिवार रात एक शख्स ने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से सौतेले भाई को गोली मार दी। गोली युवक के पैर में लग गई। वह लहूलुहान अवस्था में वहीं गिर पड़ा। इसके स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रुम पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है, मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

प्रभारी निरीक्षक संतोष आर्या ने बताया कि नगर पालिका के सेवानिवृत्त इंजीनियर अरुण कुमार सिंह सपरिवार टिकैत राय कॉलोनी में रहते हैं। उन्होंने दो शादियां की थी। उनकी पहली पत्नी का बेटा अभय है। जबकि, दूसरी पत्नी से दो बेटे हैं, जिनका नाम अनंत और हिमांशु हैं। बताया जा रहा है कि अनंत नशे का आदी है। वह पिता के पैसे से जिंदगी गुजर बसर करता है। जबकि अभय बिल्डिंग मैटेरियल का कारोबार करता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शराब के नशे में बेटा अनंत पिता अरुण कुमार से आए-दिन मारपीट करता है।  शनिवार रात करीब डेढ़ बजे नशे की हालत में अनंत पिता से मारपीट करने लगा, तभी पिता ने बेटे हिमांशु और अभय को कॉल कर उन्हें बुला लिया।

इस बीच उनके दोनों बेटे वहां पहुंच गए। उसके बाद अभय अनंत को समझाने लगा। जिसके बाद दोनों भाईयों के बीच बात बढ़ गई। तभी अनंत ने घर में रखी पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से सौतेले भाई अभय के पैर पर गोली मार दी। अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी भी अपने घरों से बाहर निकल आए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल अभय को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। वहीं, हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।

रद्द होगा लाइसेंस, दुरुपयोग का रिपोर्ट होगी दर्ज

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रिवॉल्वर के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जा रही है। इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय भेजी जा रही है। इसके साथ ही मामले में शस्त्र के दुरुपयोग की भी रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। इंस्पेक्टर का कहना है कि अरुण प्रताप सिंह की भी गलती है। अगर वे रिवॉल्वर को हिफाजत से रखते तो शायद घटना न होती।

यह भी पढ़ें:- Ayodhya News : शराब पीने के बाद आपस में भिड़े जिला अस्पताल के वार्ड ब्वॉय, सड़क पर चले लात-घूसें, जूता चप्पलें