WTC Points Table : भारत को लगा तगड़ा झटका, छिन गया नंबर-1 का ताज, फाइनल की राह हुई मुश्किल...जानें गणित

WTC Points Table : भारत को लगा तगड़ा झटका, छिन गया नंबर-1 का ताज, फाइनल की राह हुई मुश्किल...जानें गणित

मुंबई। न्यूजीलैंड ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए रविवार को तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन ही भारत को 25 रन से हराकर श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। टेस्ट में 1999-2000 के बाद भारतीय टीम का पहली बार सूपड़ा साफ हुआ है। टीम को तब दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से हराया था। यह पहली बार है जब भारत को कम से कम तीन मैचों की श्रृंखला की सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से सीरीज हार के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की अंकतालिका में भी तगड़ा झटका लगा है। अब भारतीय टीम दूसरे स्थान पर फिसल गई है। इस मुकाबले से पहले भारती टीम का अंक प्रतिशत 62.82 था, जो अब गिरकर 58.33 हो गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अब पहले स्थान पर आ गई है। 

भारत को अब पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है। इस श्रृंखला का महत्व अब और अधिक बढ़ गया है क्योंकि दोनों टीमें शीर्ष दो स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। न्यूजीलैंड श्रृंखला से पहले भारत को लगातार तीसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था। अब उसे ‘अगर-मगर’ के फेर से बचते हुए अपने बूते फाइनल में जगह पक्की करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैच जीतने होंगे। 

इस चक्र में ऑस्ट्रेलिया के सात मैच बचे हुए है और उसे इन सात मैचों में से चार जीत की जरूरत है। भारत में न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक श्रृंखला में जीत ने उनकी डब्ल्यूटीसी फाइनल की आकांक्षाओं को भी मजबूत किया है। न्यूजीलैंड 54.55 पीसीटी के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि श्रीलंका 55.56 की पीसीटी के साथ तीसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका 54.17 के पीसीटी के साथ पांचवें स्थान पर है। वह भी शीर्ष दो में जगह बनाने और अगले साल लॉर्ड्स में होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बना हुआ है। 

ये भी पढे़ं : IND vs NZ 3rd Test : 24 साल बाद घर में टीम इंडिया का सूपड़ा साफ, न्यूजीलैंड ने 3-0 से जीती सीरीज...एजाज पटेल ने झटके 11 विकेट

ताजा समाचार