नैनीताल: लोअर माल रोड की मरम्मत को नहीं मिल रहा कोई ठेकेदार
नैनीताल, अमृत विचार। वर्ष 2018 में क्षतिग्रस्त हुई लोअर माल रोड को वर्ष 2023 में भी स्थायी उपचार नहीं मिल पाया। सड़क की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग ने सातवीं बार निविदा निकाली, लेकिन कम बजट के अभाव में किसी भी ठेकेदार ने टेंडर प्रक्रिया में प्रतिभाग नहीं किया। अब लोनिवि बजट में संशोधन के लिए शासन को पत्र लिख रहा है। ठेकेदार न मिलने के कारण लगातार माल रोड खतरे में जा रही है।
बताया जाता है कि कार्य में मशीनों में ज्यादा लागत लगने के डर से कोई भी ठेकेदार निविदा नहीं डाल रहा है। वहीं विभागीय अधिकारियों का दावा है कि इस वर्ष सड़क का स्थायी उपचार कर दिया जाएगा। वर्ष 2018 में लोअर माल रोड का लगभग 25 मीटर हिस्सा टूट कर झील में समा गया था। लगभग एक माह बाद सड़क का जियो बैग व जीआई पाइपों की मदद से अस्थायी ट्रीटमेंट किया गया। इस बीच लगभग एक माह तक सड़क पर यातायात भी ठप रहा था।
जिसके बाद सड़क को स्थायी ट्रीटमेंट देने के लिए कई विशेषज्ञों ने अध्ययन किये। शासन ने अस्थायी उपचार के लिए 82 लाख का बजट भी जारी किया, लेकिन सड़क को अस्थाई उपचार भी ठीक से नहीं मिल पाया। जिसके बाद लोनिवि ने टीएचडीसी को नये सिरे से सड़क का स्थायी ट्रीटमेंट करने का प्रस्ताव दिया। बीते वर्ष टीएचडीसी के विशेषज्ञों के अध्ययन के बाद लगभग चार करोड़ की डीपीआर बनाकर शासन को भेजी गई।
जिसको देखते हुए शासन ने 3.48 करोड़ का बजट स्वीकृत कर दिया, लेकिन लोनिवि की ओर से सात बार निविदा निकालने के बाद भी कोई ठेकेदार काम के लिए सामने नहीं आया। जिसके चलते अब तक सड़क का स्थायी उपचार नहीं हो पाया है। इधर, लोनिवि एक बार फिर टेंडर निकालने की तैयारी में हैं, ताकि सड़क का स्थायी उपचार हो सके।
लोअर माल रोड के स्थायी उपचार के लिए सात बार निविदा निकाली जा चुकी है, लेकिन कोई ठेकेदार नहीं मिल पाया है। अब पुन: निविदा निकाली गई है। ठेकेदार मिलने पर काम शुरू कर दिया जाएगा। शासन से बजट में संसोधन के लिए भी वार्ता की जा रही है।
- रत्नेश सक्सेना, अधिशासी अभियंता, लोनिवि