रामपुर : जमीन के विवाद में पुलिस के सामने युवक को पीटा, चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज...दो सिपाही लाइन हाजिर

तहरीर के आधार पर चार लोगों पर पटवाई थाने में रिपोर्ट दर्ज 

रामपुर : जमीन के विवाद में पुलिस के सामने युवक को पीटा, चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज...दो सिपाही लाइन हाजिर

पटवाई, अमृत विचार। जमीन के विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक युवक को पीटकर घायल कर दिया। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दो सिपाहियों को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया।  
 

थाना पटवाई क्षेत्र के गांव हरदासपुर निवासी सुंदर सिंह और दूसरा पक्ष डालचंद का पिछले एक वर्ष से मेढ़ का विवाद चला आ रहा है। इस मामले में दोनों पक्ष ने पहले भी थाना पुलिस और राजस्व विभाग को लिखित शिकायती पत्र दे दिया था। जिसके बाद राजस्व टीम भी पुलिस मौजूदगी में वहां पहुंची थी,लेकिन मामले की गुत्थी बिना सुलझाए वहां से लौट आई थी। दोनों पक्ष का विवाद ज्यों के त्यों चलता रहा।

आरोप है कि शनिवार को विवाद के चलते एक पक्ष ने पुलिस को खेत पर बुलाया। वहीं दूसरे पक्ष का ओमकार पुत्र सुंदर सिंह भी मौजूद था। परिजनों के साथ ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस भी एक पक्ष से मिलने के बाद दूसरे पक्ष के ओमकार के दोनों हाथ पकड़ लिए थे। जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने ओमकार की जमकर पिटाई कर दी। जिससे युवक बेहोश हो गया था। आनन फानन में गांव वाले उसे ट्रैक्टर पर लेकर उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर गए। लेकिन, अस्पताल संचालक ने हालत गंभीर देखकर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था।

एंबुलेंस के माध्यम से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी डालचंद्र, प्रेम सिंह, राकेश और चंद्रपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। पीड़ित पक्ष ने इस मामले में दो सिपाहियों का एक पक्ष के शामिल होने की शिकायत की थी। जिसके बाद एसपी ने दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया।

ये भी पढ़ें : रामपुर: किसान से घर से चोरों ने 20 लाख का माल समेटा