बरेली: दीये बेचने वाले कुम्हारों को नहीं देनी होगी तहबाजारी

बरेली: दीये बेचने वाले कुम्हारों को नहीं देनी होगी तहबाजारी

बरेली, अमृत विचार। लोग अधिक से अधिक मिट्टी के दीयों का प्रयोग करें। साथ ही इसका लाभ कुम्हारों को भी मिल सके, इसके लिए शासन स्तर से बाजार मालिकों को निर्देशित किया गया है कि वे लोग बाजारों में दीये बेच रहे कुम्हारों से तहबाजारी वसूल न करें। साथ ही कुम्हारों से अपील की है …


बरेली, अमृत विचार। लोग अधिक से अधिक मिट्टी के दीयों का प्रयोग करें। साथ ही इसका लाभ कुम्हारों को भी मिल सके, इसके लिए शासन स्तर से बाजार मालिकों को निर्देशित किया गया है कि वे लोग बाजारों में दीये बेच रहे कुम्हारों से तहबाजारी वसूल न करें। साथ ही कुम्हारों से अपील की है कि वे लोग अधिकांश बाजारों में जाएं जिससे लोग देसी दीयों की ओर आकर्षित हों।

दीपावली पर अधिकांश लोग चाइनीज झालर और दीपक खरीदते हैं। इसका असर कुम्हारों पर पड़ रहा है। चाइनीज झालर और दीपक बाजार में आने के बाद से कुम्हारों की आर्थिक स्थिति पर भी असर पड़ा है। कुम्हारों के हुनर को बढ़ावा देने और आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए शासन ने निर्देश पारित किए हैं।

निर्देशों के अनुसार, अब बाजारों में यदि कोई कुम्हार मिट्टी के बर्तन बेचेगा तो उससे बाजार मालिक तहबाजारी वसूल नहीं करेगा। इस निर्देश से जिले के उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है। अधिकारियों के अनुसार, इससे कुम्हारों को लाभ मिलेगा। तहबाजारी में दिया जाने वाला रुपया भी बच जाएगा। यदि कोई कुम्हारों से रुपये वसूल करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।