मुरादाबाद: डिलारी में अनियंत्रित बस ने दो बाइकों को रौंदा, मां-बेटे की मौत
तेज रफ्तार बस बाइक को घसीटते हुए ले गई 100 मीटर दूर
डिलारी, अमृत विचार। काशीपुर मुरादाबाद हाईवे पर अनियंत्रित बस ने शनिवार की शाम दो बाइकों को रौंद डाला। प्राइवेट बस की रफ्तार इतनी तेज थी की बाइक में टक्कर मारने के बाद उसे करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। बस की टक्कर से बाइक पर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भैया दूज का त्योहार मनाने मायके जा रही उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसे में दूसरी बाइक पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उधर, हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया, जिससे एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और मां-बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना डिलारी के गांव हंसूपुरा निवासी अजीत (21 वर्ष) अपनी मां प्रकाशो को बाइक पर बैठा कर भैया दूज का पर्व मनाने के लिए मामा के घर उत्तराखंड के काशीपुर जा रहा था। काशीपुर मुरादाबाद हाईवे स्थित गांव सौदासपुर के पास शनिवार की शाम लगभग चार बजे ठाकुरद्वारा की ओर से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट सुपरफास्ट बस ने अजीत की बाइक में टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार बस को सामने से आता देखकर अजीत ने बाइक को सड़क किनारे कच्चे रास्ते में उतार ली, लेकिन बस बाइक को रौंदते हुए करीब 100 मीटर तक ले गई और पीछे आ रही मोटर साइकिल में भी टक्कर मार दी। बस की भीषण टक्कर से दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे में अजीत की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल उसकी मां प्रकाशो ने अस्पताल ले जाते रास्ते में दम तोड़ दिया। दूसरी बाइक पर सवार थाना क्षेत्र के गांव हंसूपुरा निवासी जावेद और जनपद रामपुर के थाना स्वार निवासी अखलाक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत की सूचना पर आसपास की तमाम भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। हाईवे पर आए दिन हो रहे हादसों से गुस्साई भीड़ में हाईवे पर जाम लगा दिया, जिससे एक घंटे तक यातायात बाधित रहा और सड़क पर वाहनों की कतारें लग गई। गम और गुस्से का इजहार करते हुए क्षेत्रवासियों ने टूटी सड़क को गड्ढा मुक्त कराने की मांग उठाई। सूचना पाकर थाना डिलारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर बड़ी मुश्किल से जाम खुलवाया। पुलिस ने मां-बेटे के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बस को कब्जे में ले लिया है।
अजीत ने दी थी पुलिस भर्ती परीक्षा, परिवार का सपना टूटा
प्राइवेट बस की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पिता राजपाल, भाई अनिकेत, बहन मिनी, सतलाज का रो -रोकर बुरा हाल हो गया। दर्दनाक हादसे से सभी ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं। मृतक अजीत ने पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती होने के लिए प्रतियोगी परीक्षा दी थी। बेटे की मौत से राजपाल का सपना अचानक चकनाचूर हो गया।
गड्ढों वाले मुरादाबाद-काशीपुर हाईवे पर रोजाना हो रहे हादसे
मुरादाबाद-काशीपुर की बदहाली के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। हाईवे पर बड़े-बड़े गड्ढों के चलते वाहन चालक बचने की कोशिश में अनियंत्रित हो जाते हैं और दूसरे वाहनों में टक्कर मार देते हैं। पिछले एक साल से खस्ताहाल हाईवे को दुरुस्त कराने की मांग होती है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सड़क की खस्ता हालत के चलते चारों ओर उड़ने वाली धूल-मिट्टी से सांस तक लेने में मुश्किल हो रही है। मुरादाबाद-काशीपुर हाईवे की हालत बद से बदतर हो रही है, जिससे इस पर से गुजरने वालों और आस-पास के लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। हाईवे के आसपास के घरों के लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है। आए दिन टूटी सड़क के कारण हादसों के साथ ही वाहनों को भी नुकसान पहुंच रहा है। कई बार मांग किए जाने के बावजूद अधिकारियों द्वारा कोई सुध नहीं ली जा रही।
ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : परिजनों संग SSP से मिले शहर विधायक रितेश गुप्ता, युवती की बरामदगी की मांग