शाहजहांपुर: ट्रक के केबिन से मिला राजस्थान के ड्राइवर का शव

अल्हागंज क्षेत्र में एक ढाबे पर खड़ा था ट्रक

शाहजहांपुर: ट्रक के केबिन से मिला राजस्थान के ड्राइवर का शव

शाहजहांपुर, अमृत विचार। अल्हागंज क्षेत्र में एक ढाबे पर खड़े ट्रक के चालक का शव केबिन में मिला है। वह 15 दिन पहले ट्रक लेकर घर से निकला था। उसने राजस्थान से ट्रक में माल लोड कराकर यहां उतार दिया था। चालक ने लोडिंग के लिए ट्रक को ढाबे पर खड़ा कर दिया था। 

राजस्थान के जयपुर जिले के थाना थोई के गांव कल्याणपुर निवासी 50 वर्षीय जयचंद्र ट्रक पर चालक था। वह 15 दिन पहले ट्रक लेकर घर से निकला था।  जयपुर से सामान यहां के लिए लोड किया था। चालक ने यहां पर एजेंसी पर माल उतार दिया था। चालक जयचंद्र ने सोचा कि जयपुर के लिए माल मिल जाए तो ट्रक लेकर चले जाएंगे। चालक ने दो दिन पहले अल्हागंज थाना क्षेत्र में फतेहपुर गांव के निकट एक ढाबे पर ट्रक खड़ा कर दिया था। गुरुवार की रात नौ बजे चालक ने ढाबे पर खाना खाया और केबिन पर सोने के लिए चला गया। शुक्रवार की सुबह आठ बजे तक चालक नहीं उठा तो ढाबे के एक कर्मचारी ने ट्रक के केबिन का दरवाजा पीटा और दरवाजा नहीं खुला। ढाबे के कर्मचारी ने देखा कि पीछे की सीट पर चालक पड़ा हुआ था। ढाबा मालिक ने थाना पर सूचना दी। पुलिस ने केबिन का दरवाजा तोड़ा तो मृत अवस्था में चालक मिला। पुलिस ने उसके पास एक डायरी बरामद की। 

भाई ने आकर की शिनाख्त
पुलिस ने परिवार का मोबाइल नंबर मिलाकर  सूचना दी। पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक का भाई सीताराम परिवार वालों के साथ शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचा। उसने शव की शिनाख्त भाई के रूप में की। उसने बताया कि भाई की शादी नहीं हुई थी और दो भाइयों में बड़ा था। पोस्टमार्टम के बाद परिवार वाले उसका शव लेकर राजस्थान चले गए। इधर मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: लखीमपुर के दो लोगों की ट्रक की टक्कर से मौत, भैयादूज की खरीदारी करने जा रहे थे

ताजा समाचार

कानपुर में आवारा कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी से गिरी योगा टीचर: सिर में चोट लगने से मौत
प्रयागराज : महाकुंभ में यति के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक
महाकुंभ 2025 : शाही स्नान के बाद आया हार्ट अटैक, NCP-SP गुट के नेता की मौत
Prayagraj News : शारीरिक संबंधों की नैतिकता से परिचित महिला द्वारा प्रतिरोध के अभाव में बना संबंध अवैध नहीं
'तीन प्रमुख युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से दुनिया में बढेगा भारत का कद', PM मोदी कल देश को समर्पित करेंगे युद्धपोत
Prayagraj News : शिवलिंग के विवादित पोस्टर मामले में फैशन मॉडल ममता राय के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक