शाहजहांपुर: लखीमपुर के दो लोगों की ट्रक की टक्कर से मौत, भैयादूज की खरीदारी करने जा रहे थे

रास्ते में ट्रक ने दोनों को मारी टक्कर, चालक ट्रक छोड़कर फरार

शाहजहांपुर: लखीमपुर के दो लोगों की ट्रक की टक्कर से मौत, भैयादूज की खरीदारी करने जा रहे थे

शाहजहांपुर, अमृत विचार। सीतापुर रोड पर गोविंदापुर गांव के सामने ट्रक ने पैदल जा रहे दो व्यक्तियों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। दोनों घायलों को यहां राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। घायलों की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों लोग भैयादूज के लिए जेबीगंज की बाजार में खरीददारी करने जा रहे थे। मृतक आपस में पड़ोसी हैं। चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। घटनास्थल खीरी जिले का है।

लखीमपुर खीरी जिले के थाना पसगंवा के गांव सिकतारा निवासी 50 वर्षीय मुलायम पड़ोस के रहने वाले 40 वर्षीय बेचेलाल के साथ शुक्रवार की दोपहर तीन बजे जेबीगंज के बाजार में सामान की खरीदारी करने के लिए पैदल जा रहे थे। दोनों लोग भैयादूज पर्व पर सामान की खरीददारी करने के लिए निकले थे। सीतापुर रोड पर गांव से दो किमी दूर गोविंदापुर गांव के निकट पेट्रोल पंप के सामने सीतापुर की ओर जा रहे ट्रक ने दोनों को साइड से टक्कर मार दी, जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। पसगवां थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। इधर दोनों घायलों के परिवार वाले भी घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों घायलों को पसगवां की सीएचसी पर भेज दिया। डाक्टर ने दोनों घायलों को रेफर कर दिया। परिवार वाले दोनों घायलों को लेकर यहां के मेडिकल कालेज पर आए। दोनों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। शुक्रवार की रात में दोनों घायलों की उपचार के दौरान मौत हो गयी। पसगवां पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

दोनों परिवार में भैयादूज पर्व की खुशियां मातम में बदली
मृतक बेचेलाल की पत्नी का नाम रेशमा देवी है और छह बच्चें है। उसकी एक बहन विसरान्ती है और उसकी शादी रोजा थाना क्षेत्र के गांव वरनई में हुई है। वह प्रत्येक वर्ष भैयादूज पर अपने भाई का रोली से तिलक करने आती थी। रविवार को भी आने वाली थी। इधर मृतक मुलायम की पत्नी मायादेवी हैं और तीन बच्चे हैं। उसकी दो बहने उर्मिला व राजमुखी हैं। दोनों बहनें हरदोई व रोजा में रहती है। दोनों बहने अपनी भाई का भैयादूज पर तिलक करने के लिए प्रत्येक साल आती थी। दोनों मृतक मजदूरी करते थे। भैयादूज के पर्व को लेकर बाजार में खरीददारी करने जा रहे थे। मौत की खबर से दोनों के परिवार में रोना पीटना मच गया।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर; राजस्व संग्रह अमीन की कार से 2.60 लाख रुपये चोरी