अयोध्याः पहली बार 464 माध्यमिक विद्यालयों का क्रास हुआ जियो लोकेशन, बोर्ड परीक्षा को लेकर कवायद जारी, जल्द प्रकाशित होगी सूची
अयोध्या, अमृत विचार: बोर्ड परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। इस बार कुछ कॉलेजों द्वारा त्रुटिपूर्ण जियो लोकेशन भरने से पहली बार 464 कॉलेजों का दोबारा से क्रास जियो लोकेशन कराया गया है।
जिले में यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा कराने के लिए विभाग केंद्र बनाने की तैयारी में है। डीआईओएस ने कर्मचारियों को लगाकर जिले के विद्यालयों की क्रास जियो लोकेशन कराया गया। कर्मचारियों ने 20 सितंबर तक सभी विद्यालयों का जियो लोकेशन का कार्य पूरा कर लिया है। इसके लिए सभी तहसीलों ने लिए बोर्ड ने अलग-अलग आईडी उपलब्ध कराया गया था। इसके पूर्व विद्यालयों द्वारा 30 सितम्बर तक जियो लोकेशन आन लाइन किया गया था।
बोर्ड परीक्षा में केन्द्रों का निर्धारण प्रयागराज से किया जाता है। जिले में राजकीय, वित्त पोषित और वित्त विहीन के कुल 464 विद्यालय हैं। जिसमें दो लाख से अधिक छात्र 2025 के बोर्ड की परीक्षा देंगे। जिओ लोकेशन में दर्ज आंकड़ों के आधार पर ही केंद्र का निर्धारण किया जाता है। इसके लिए विभाग ने जियो लोकेशन को पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया था। जिले के राजकीय, वित्त पोषित और वित्त विहीन विद्यालयों ने जियो लोकेशन को 30 सितम्बर तक फीड किया था। जिससे एपीआई युक्त नवीन मोबाइल एप के माध्यम से अक्षांश एवं देशान्तर जियो लोकेशन में अपलोड किया गया था। जिसमें कुछ विद्यालयों का पिछले वर्ष की जियो लोकेशने से भिन्नता आ रही थी। इसे देखते हुए बोर्ड ने जिले के पांच तहसीलों के 464 विद्यालयों का जियो लोकेशन कर्मचारियों द्वारा कराने का निर्देश दिया गया था। कार्य पूरा हो जाने के बाद अब परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पवन कुमार तिवारी ने बताया कि शीघ्र ही बोर्ड से सूची जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ेः गोंडा में शुरू हुआ यातायात माहः SP ने चलाई बाइक, रैली निकालकर दिया सड़क सुरक्षा का संदेश