अलीगढ़ में तीन तस्कर गिरफ्तार, 20 किलो गांजा बरामद

अलीगढ़ में तीन तस्कर गिरफ्तार, 20 किलो गांजा बरामद

अलीगढ़, अमृत विचार: त्योहार पर गांजे की सप्लाई करने आए तीन तस्करों को थाना जवां पुलिस ने 20 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी सीडीएफ चर्च के सामने मुर्गी फार्म के खंडहर में छुपे हुए थे।

अलीगढ़ में पनप रहा है नशे का काला कारोबार 
जिला अलीगढ़ में लगातार नशे का काला कारोबार पनप रहा है। पुलिस कई दिनों से गांजा सप्लाई करने वाले तस्करों की तलाश में लगी थी। इसी दौरान मुखबिर ने पुलिस को तीन तस्करों के सीडीएफ चर्च के सामने खंडहर में छुपे होने की सूचना दी। इस पर थाना पुलिस ने घेराबंदी कर गांजा तस्कर ताजू उर्फ ताज मोहम्मद पुत्र बली मोहम्मद निवासी गोंडा रोड शाहजमाल, आरिफ उर्फ मलिक पुत्र अहमद अली निवासी गोंडा रोड शाहजमाल गोश्त वाली गली और सादिक पुत्र गुड्डू खां निवासी गोंडा रोड शाहजमाल को गिरफ्तार किया है। 

आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह जिले के बाहर से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ लाते थे और फिर इसे छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर जिले में सप्लाई करते थे। वह त्योहार में डिमांड को देखते हुए गांजा लाए थे और एक दो दिन में यह सारा माल सप्लाई हो जाता, लेकिन पुलिस ने आरोपियों को पहले ही दबोच लिया।

अन्य जिलों में भी दर्ज हैं मुकदमे
सीओ थर्ड एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि आरोपी पेशेवर अपराधी हैं और काफी लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं। इनके खिलाफ अलीगढ़ के साथ ही मथुरा में भी नामजद मुकदमें दर्ज हैं और यह पहले भी जेल जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के आधार पर इनके आगे की चेन तलाशी जा रही है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है। वहीं जिले में इनके अन्य नेटवर्क की तलाश की जा रही है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई घनश्याम सिंह, एसआई उपेंद्र कुमार, कांस्टेबल अंकित कुमार, कांस्टेबल मनमोहन शर्मा, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार शामिल रहे।

यह भी पढ़ें-लखनऊ के सीएमओ बने डॉक्टर नरेंद्र बहादुर सिंह 

ताजा समाचार