IND vs NZ 3rd Test : मुंबई टेस्ट में शुभमन गिल-ऋषभ पंत की शानदार बैटिंग, टीम इंडिया की पहली पारी 263 रनों पर सिमटी

IND vs NZ 3rd Test : मुंबई टेस्ट में शुभमन गिल-ऋषभ पंत की शानदार बैटिंग, टीम इंडिया की पहली पारी 263 रनों पर सिमटी

मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए. पहली पारी के आधार पर भारत को 28 रनों की लीड मिली।

भारत ने पहली पारी में 263 रन बनाए
बाएं हाथ के स्पिनर अजाज पटेल ने पांच विकेट लिए जिससे न्यूजीलैंड तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को भारत को पहली पारी में 263 रन पर रोकने में सफल रहा। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने सर्वाधिक 90 रन बनाए जबकि ऋषभ पंत ने 60 रन की तूफानी पारी खेली। भारत ने सुबह चार विकेट पर 86 रन से आगे खेलना शुरू किया और इन दोनों के प्रयासों से पहली पारी में 28 रन की बढ़त हासिल की। श्रृंखला में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे। 

भारत के लंच तक पांच विकेट पर 195 रन
भारत ने न्यूजीलैंड के 235 रन के जवाब में तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां लंच तक पांच विकेट पर 195 रन बनाए। भारत इस तरह से अभी न्यूजीलैंड से 40 रन पीछे है। लंच के समय शुभमन गिल 70 और रविंद्र जडेजा 10 रन पर खेल रहे थे। भारत ने पहले सत्र में ऋषभ पंत का विकेट गंवाया जिन्होंने 60 रन की आकर्षक पारी खेली। 

ये भी पढ़ें : IPL 2025 : पंजाब किंग्स ने सिर्फ 2 खिलाड़ियों को किया रिटेन, शशांक सिंह बोले-मैं फ्रेंचाइजी का आभारी हूं, सही साबित कर दूंगा