IND vs AUS : गाबा टेस्ट में रविंद्र जडेजा का अर्धशतक, बुमराह-आकाश दीप ने बचाया फॉलोऑन...भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे
ब्रिसबेन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट का आज चौथा दिन है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 246 रन बनाने की जरूरत थी। जिसे भारत ने बचा लिया है। स्टंप के समय भारतीय टीम का स्कोर 252/9 था। भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे है। आकाश दीप (27) और जसप्रीत बुमराह (10) नाबाद हैं। अब गाबा टेस्ट के पांचवें दिन का खेल 18 दिसंबर को शुरू होगा, जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम को बल्लेबाजी करने के लिए उतरना ही होगा।
Stumps on Day 4 in Brisbane!
— BCCI (@BCCI) December 17, 2024
A fighting day with the bat 👏👏#TeamIndia move to 252/9, trail by 193 runs
A gripping Day 5 of Test cricket awaits tomorrow
Scorecard - https://t.co/dcdiT9NAoa#AUSvIND pic.twitter.com/QxCJkN3RR8
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन गाबा के मैदान पर इससे पहले सात टेस्ट खेले गए थे। इस दौरान भारतीय टीम को 5 मुकाबलों में हार मिली और एक मुकाबला ड्रॉ भी रहा। गाबा में भारतीय टीम को इकलौती टेस्ट जीत जनवरी 2021 में मिली थी। तब उसने अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराया था।
गाबा टेस्ट में रविंद्र जडेजा के अर्धशतक
रविंद्र जडेजा ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए अर्धशतक लगाकर भारत को तीसरे क्रिकेट टेस्ट के वर्षाबाधित चौथे दिन चाय ब्रेक तक सात विकेट पर 201 रन तक पहुंचाया। जडेजा (109 गेंद में नाबाद 65 रन) ने सातवें विकेट के लिये नीतिश कुमार रेड्डी (61 गेंद में 16 रन) के साथ 53 रन जोड़े। इससे पहले केएल राहुल शतक से वंचित रह गए और 84 के स्कोर पर नाथन लियोन की गेंद पर पहली स्लिप में स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे।
Jadeja's fine knock comes to an end on 77!
— BCCI (@BCCI) December 17, 2024
Live - https://t.co/dVDZu4kbfX… #AUSvIND pic.twitter.com/SbjQqzXuYB
फॉलोआन बचाने के लिए चाहिए 45 रन
भारतीय टीम अभी भी मेजबान से 244 रन पीछे है और फॉलोआन बचाने के लिये 45 रन और बनाने हैं। चाय के समय जडेजा के साथ मोहम्मद सिराज एक रन बनाकर क्रीज पर है। आर अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर पर जडेजा को तरजीह दिये जाने पर कइयों ने सवाल उठाये थे लेकिन इस हरफनमौला ने अपनी उपयोगिता साबित कर दी । आस्ट्रेलिया में जडेजा का औसत अब 54 है और पिछली चार पारियों में यहां उन्होंने नाबाद 65, नाबाद 28, 57 और 81 रन बनाये हैं । उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 22वां अर्धशतक 89 गेंद में पूरा किया।
नीतिश ने उनका बखूबी साथ देते हुए विकेट बचाकर रक्षात्मक खेल दिखाया। वह बदकिस्मत रहे कि पैट कमिंस की उछाल लेती गेंद उनके स्टम्प पर जा लगी। इससे पहले अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 51 रन से आगे खेलते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने जुझारूपन दिखाया और राहुल संकटमोचक साबित होते दिखे। राहुल भाग्यशाली रहे जिन्हें दिन की पहली गेंद पर दूसरी स्लिप में स्मिथ से जीवनदान मिला जबकि पैट कमिंस गेंदबाज थे । उस समय राहुल 33 रन पर थे।
ऑस्ट्रेलिया ने उनके लिये तीन स्लिप और एक गली फील्डर लगाया था ताकि राहुल को गलती करने पर मजबूर कर सके। लेकिन राहुल ने ढीली गेंदों का इंतजार किया और कोई जोखिम नहीं उठाया । कमिंस ने उन्हें आफ स्टम्प के बाहर भी गेंदें डाली जिन्हें या तो उन्होंने छोड़ दिया या रक्षात्मक खेला ।ऐसा लग रहा था मानो वह चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी के वीडियो देखकर आये हैं कि आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कैसे थकाना है।
वहीं कप्तान रोहित शर्मा (10) एक बार फिर नाकाम रहे । उन्होंने आफ स्टम्प पर पड़ती कमिंस की गेंद पर बल्ला अड़ाया और विकेट के पीछे एलेक्स कारी ने उन्हें चपलता से चलता कर दिया। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पिंडली में चोट के कारण मैदान से चले गए जिससे मेजबान टीम को एक गेंदबाज की कमी खली। हेजलवुड की चोट का स्कैन कराया जायेगा।
ये भी पढ़ें : DDCA New President: रोहन जेटली फिर बने डीडीसीए अध्यक्ष, कीर्ति आजाद को हराया