IND vs AUS : गाबा टेस्ट में रविंद्र जडेजा का अर्धशतक, बुमराह-आकाश दीप ने बचाया फॉलोऑन...भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे

IND vs AUS : गाबा टेस्ट में रविंद्र जडेजा का अर्धशतक, बुमराह-आकाश दीप ने बचाया फॉलोऑन...भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे

ब्रिसबेन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट का आज चौथा दिन है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 246 रन बनाने की जरूरत थी। ज‍िसे भारत ने बचा ल‍िया है। स्टंप के समय भारतीय टीम का स्कोर 252/9 था। भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे है। आकाश दीप (27) और जसप्रीत बुमराह (10) नाबाद हैं। अब गाबा टेस्ट के पांचवें द‍िन का खेल 18 द‍िसंबर को शुरू होगा, जहां ऑस्ट्रेल‍िया की टीम को बल्लेबाजी करने के ल‍िए उतरना ही होगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन गाबा के मैदान पर इससे पहले सात टेस्ट खेले गए थे। इस दौरान भारतीय टीम को 5 मुकाबलों में हार मिली और एक मुकाबला ड्रॉ भी रहा। गाबा में भारतीय टीम को इकलौती टेस्ट जीत जनवरी 2021 में मिली थी। तब उसने अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराया था।

गाबा टेस्ट में रविंद्र जडेजा के अर्धशतक
रविंद्र जडेजा ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए अर्धशतक लगाकर भारत को तीसरे क्रिकेट टेस्ट के वर्षाबाधित चौथे दिन चाय ब्रेक तक सात विकेट पर 201 रन तक पहुंचाया। जडेजा (109 गेंद में नाबाद 65 रन) ने सातवें विकेट के लिये नीतिश कुमार रेड्डी (61 गेंद में 16 रन) के साथ 53 रन जोड़े। इससे पहले केएल राहुल शतक से वंचित रह गए और 84 के स्कोर पर नाथन लियोन की गेंद पर पहली स्लिप में स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे।

 

फॉलोआन बचाने के लिए चाहिए 45 रन 
भारतीय टीम अभी भी मेजबान से 244 रन पीछे है और फॉलोआन बचाने के लिये 45 रन और बनाने हैं। चाय के समय जडेजा के साथ मोहम्मद सिराज एक रन बनाकर क्रीज पर है। आर अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर पर जडेजा को तरजीह दिये जाने पर कइयों ने सवाल उठाये थे लेकिन इस हरफनमौला ने अपनी उपयोगिता साबित कर दी । आस्ट्रेलिया में जडेजा का औसत अब 54 है और पिछली चार पारियों में यहां उन्होंने नाबाद 65, नाबाद 28, 57 और 81 रन बनाये हैं । उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 22वां अर्धशतक 89 गेंद में पूरा किया।

नीतिश ने उनका बखूबी साथ देते हुए विकेट बचाकर रक्षात्मक खेल दिखाया। वह बदकिस्मत रहे कि पैट कमिंस की उछाल लेती गेंद उनके स्टम्प पर जा लगी। इससे पहले अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 51 रन से आगे खेलते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने जुझारूपन दिखाया और राहुल संकटमोचक साबित होते दिखे। राहुल भाग्यशाली रहे जिन्हें दिन की पहली गेंद पर दूसरी स्लिप में स्मिथ से जीवनदान मिला जबकि पैट कमिंस गेंदबाज थे । उस समय राहुल 33 रन पर थे।

ऑस्ट्रेलिया ने उनके लिये तीन स्लिप और एक गली फील्डर लगाया था ताकि राहुल को गलती करने पर मजबूर कर सके। लेकिन राहुल ने ढीली गेंदों का इंतजार किया और कोई जोखिम नहीं उठाया । कमिंस ने उन्हें आफ स्टम्प के बाहर भी गेंदें डाली जिन्हें या तो उन्होंने छोड़ दिया या रक्षात्मक खेला ।ऐसा लग रहा था मानो वह चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी के वीडियो देखकर आये हैं कि आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कैसे थकाना है।

वहीं कप्तान रोहित शर्मा (10) एक बार फिर नाकाम रहे । उन्होंने आफ स्टम्प पर पड़ती कमिंस की गेंद पर बल्ला अड़ाया और विकेट के पीछे एलेक्स कारी ने उन्हें चपलता से चलता कर दिया। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पिंडली में चोट के कारण मैदान से चले गए जिससे मेजबान टीम को एक गेंदबाज की कमी खली। हेजलवुड की चोट का स्कैन कराया जायेगा। 

ये भी पढ़ें : DDCA New President: रोहन जेटली फिर बने डीडीसीए अध्यक्ष, कीर्ति आजाद को हराया  

 

ताजा समाचार

'हमारी सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में 1.60 लाख से अधिक भर्तियां कीं', विधानसभा में बोले मुख्यमंत्री योगी
कानपुर के पनकी पड़ाव पुल में लगने वाले जाम से मिलेगी मुक्ति: ओवरब्रिज का प्रस्ताव पास...सेतु निगम कर रहा परीक्षण
UP: सीएम योगी ने प्रियंका पर कसा तंज, कहा- 'कांग्रेस नेत्री फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रहीं, और हम इजराइल'
हर दूसरा युवक नोएडा में करना चाहता नौकरी: सेवायोजन विभाग ने शहर से बाहर नौकरी को लेकर युवाओं के बीच किया सर्वे
सर्दी में लापरवाही से पड़ रहा अटैक, लकवा ग्रस्त हो रहे लोग: कानपुर के हैलट अस्पताल की ओपीडी में हार्ट, अस्थमा से पीड़ित मरीज पहुंच रहे
मुरादाबाद : रामगंगा विहार जाने वाले मार्ग पर चौक का नाम चित्रगुप्त चौक रखने की मांग, नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन