मुरादाबाद : शीशा व्यापारी से 1.45 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, दे रहे जान से मारने की धमकी

कटघर थाने में कोर्ट के आदेश पर तीन नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद : शीशा व्यापारी से 1.45 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, दे रहे जान से मारने की धमकी

मुरादाबाद,अमृत विचार। कटघर थाना पुलिस ने उत्तराखंड के रुड़की के रायपुर-भगवानपुर निवासी देवेंद्र कुमार, उनके बेटे अमित गर्ग व पुनीत गर्ग और चार अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी कर रकम हड़पने की रिपोर्ट दर्ज की है। यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर भोजपुर के गांव रुस्तमपुर तिगरी निवासी वकील अहमद की तहरीर पर दर्ज किया गया है। जिसमें उन्होंने आरोपियों पर 1 करोड़, 45 लाख 21 हजार 865 रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।

थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव रुस्तमपुर तिगरी निवासी वकील अहमद भोजपुर के शहीदनगर वारुभूड़ा रोड पर मैसर्स ताज ट्रेडर्स नाम से फर्म के संचालक है और शीशा का व्यापार करते हैं। वकील अहमद का आरोप है कि उन्होंने रुड़की के रायपुर-भगवानपुर की मैसर्स चारु इनोवेशंस प्राइवेट लिमिटेड और मैसर्स तान्या इनोवेशंस के साथ 2022 में व्यापार शुरू किया था। दोनों फर्म को देवेंद्र कुमार गर्ग और उनके दोनों बेटे अमित गर्ग व पुनीत गर्ग चलाते हैं। पीड़ित के अनुसार पहले तो आरोपी माल लेने के बाद समय पर पेमेंट करते रहे। लेकिन, बाद में भुगतान रोकना शुरू कर दिया।

बीते 11 माह से सप्लाई किए गए माल और उसका ब्याज मिलाकर दोनों फर्म ने 1 करोड़ 45 लाख 21 हजार 865 रुपये रोक लिए है। पीड़ित के अनुसार आर्डर और सप्लाई समेत अन्य लेखाजोखा उनके पास है। इसके बावजूद तकादा करने पर आरोपी टालमटोल करते हैं। आरोप लगाया कि तीनों ने मिलकर अपने सीए आदि के माध्यम से फर्जी और झूठे प्रपत्र तैयार कर उसे दिखाकर डरा धमका कर बकाया रकम हड़पने का प्रयास शुरू कर दिया है। आरोपी जान से मरवाने की धमकी तक दे रहे हैं। इसकी शिकायत पुलिस में की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। परेशान होकर कोर्ट में शिकायत की।

इस मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए थे। थाना कटघर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन नामजद और चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : दिवाली की आतिशबाजी से जहरीली हुई मुरादाबाद की हवा, देश के कई सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में शामिल हुआ महानगर