अमेरिका ने भारत की 19 कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध, जानिये क्यों?

अमेरिका ने भारत की 19 कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध, जानिये क्यों?

वाशिंगटन/नई दिल्ली। यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के बीच अमेरिका ने कथित तौर पर रूसी सेना को आपूर्ति और “दोहरे उपयोग” तकनीक बेचने के लिए 19 भारतीय कंपनियों और दो नागरिकों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

ट्रेजरी विभाग ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि रूस को उन्नत तकनीक और उपकरण की आपूर्ति करने के लिए चीन, स्विट्जरलैंड, थाईलैंड और तुर्किये की कंपनियों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। ट्रेजरी विभाग द्वारा गुरुवार को जारी सूची के अनुसार भारत स्थित कंपनियां में आभार टेक्नोलॉजीज एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ,डेनवास सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, एम्सिस्टेक, गैलेक्सी बियरिंग्स लिमिटेड, ऑर्बिट फिनट्रेड एलएलपी, इनोवियो वेंचर्स, केडीजी इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड और खुशबू ऑनिंग प्राइवेट लिमिटेड शामिल है। इसके अलावा भारतीय कंपनियों में लोकेश मशीन्स लिमिटेड, सूचक इलेक्ट्रॉनिक्स, आरआरजी इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, शार्पलाइन ऑटोमेशन प्राइवेट लिमिटेड, शौर्य एयरोनॉटिक्स प्राइवेट लिमिटेड, श्रीगी इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड और श्रेया लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड है। 

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने पुलिस को निडर और सक्षम बनाने की कही बात, जानिये क्यों