बरेली में पुलिसकर्मियों पर हमला, फाड़ी वर्दी...लाठी-डंडे और ईंटें बरसाईं 

बरेली में पुलिसकर्मियों पर हमला, फाड़ी वर्दी...लाठी-डंडे और ईंटें बरसाईं 

बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर के बांके की छावनी इलाके में दिवाली की शाम जुए के एक फड़ पर पुलिस ने छापा मारा तो शराब के नशे में धुत जुआरियों ने हमला कर दिया। पुलिस वालों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों और सरिया से पीटने के साथ उनकी वर्दी भी फाड़ दी। इस मारपीट में एक दरोगा और सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी और सीओ फर्स्ट ने दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया। इसके बाद देर रात तक धरपकड़ कर नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक बांके की छावनी में बृहस्पतिवार शाम 40-45 लोग जुआ खेल रहे थे। इनमें ज्यादातर लोग शराब के नशे में धुत थे और आपस में गालीगलौज भी कर रहे थे। सूचना मिलने पर ट्रेनी एसआई शुभम चौधरी और चीता बाइक के सिपाही मनीष कुमार और होमगार्ड दिनेश चंद्र ने मौके पर पहुंचकर जुआरियों से जुआ बंद कर घर जाने और गालीगलौज न करने को कहा। इस पर जुआरियों की पुलिस से नोकझोंक हुई, इसके बाद उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया। जुआरियों ने पुलिस वालों से मारपीट कर उनकी वर्दी फाड़ दी। इस दौरान होमगार्ड दिनेश मौके से भाग निकला। हमले में सिपाही मनीष कुमार और दरोगा शुभम चौधरी घायल हो गए।

सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर प्रेमनगर पुलिस फोर्स लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। कुछ देर बाद एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ फर्स्ट पंकज श्रीवास्तव भी पहुंच गए। ट्रेनी दरोगा शुभम चौधरी की तहरीर पर थाना प्रेमनगर में 15 नामजद और 20-25 अज्ञात जुआरियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस देर रात तक उनकी धरपकड़ करती रही। अशोक, राहुल, वरुण कुमार, अर्जुन, कुनाल, आदेश, धीरज, विपिन और रमेश चंद्र समेत नौ लोगों को रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से दो लाठी, दो लोहे की रॉड, दो सरिया और दो ईंटें बरामद की हैं। वीडियो के जरिए दूसरे आरोपियों की शिनाख्त केसाथ उनकी गिरफ्तारी के लिए शुक्रवार को भी पुलिस दबिश देती रही।

थाने लाकर बताया पुलिस पर हमले का मतलब
पुलिस ने रात में पकड़े गए सभी नौ आरोपियों को थाने लाने के बाद जमकर पुलिस पर हमला करने का मतलब समझाया। देर रात तक उनकी चीखें थाने में गूंजती रहीं। जुआरियों की हालत इतनी खराब हो गई कि सुबह जेल भेजे जाते वक्त भी गलती हो गई साहब की रट लगाए रहे।

वीडियो वायरल... मार मार और मार
घटना के वीडियो में जुआरी एक पुलिसकर्मी को गिराकर ईंट, रॉड और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटते दिख रहे हैं। उनके साथी भी चिल्लाते सुनाई दे रहे हैं, मार मार सालों को और मार। किसी तरह दो पुलिसकर्मियों ने मंदिर में घुसकर जान बचाई। वीडियो में कुछ महिलाएं जुआरियों को रोकने की कोशिश करती दिख रही हैं, लेकिन फिर भी वे नहीं मान रहे हैं। पास में पड़ी ईंट से भी एक जुआरी सिपाही पर हमला करता दिख रहा है। जिस सिपाही को सबसे ज्यादा पीटा गया, वही हिम्मत दिखाते हुए पीछे हटा और थाने को सूचना दी। इसके बाद थाना प्रभारी आशुतोष रघुवंशी पहुंचे और पुलिस कर्मियों को अस्पताल भेजा।

प्रेमनगर क्षेत्र में कुछ अराजकतत्व शराब पीकर जुआ खेल रहे थे। चीता मोबाइल ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे हमलावर हो गए। दो पुलिस कर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं। एसपी सिटी और सीओ फर्स्ट को घटनास्थल पर भेजा गया। 15 नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर नौ को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें कानून के पालन का का पाठ पढ़ाकर जेल भेजा जा रहा है। न्यायालय से जल्द सुनवाई की अपील करेंगे। घायल पुलिस कर्मियों ने मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी की, उन्हें इन्हें प्रशस्ति पत्र और इनाम दिया जाएगा- अनुराग आर्य, एसएसपी।

...लेकिन एफआईआर में जुए का जिक्र नहीं
बांके की छावनी में जुआरियों के पुलिसकर्मियों को हमला कर घायल कर देने की घटना के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन में आकर कड़ी कार्रवाई तो की लेकिन थाना प्रेमनगर में दर्ज कराई गई एफआईआर में जुए का जिक्र नहीं किया गया है। एफआईआर में सिर्फ इतना कहा गया है कि 30-40 लोग एक जगह इकट्ठे थे। पुलिस वालों ने उन्हें घर जाने के लिए कहा तो उन्होंने उन पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें- Bareilly: जुआ खेलते हुए पुलिस की हो गई एंट्री, मची अफरा-तफरी...18 जुआरियों को दबोचा