बरेली में पुलिसकर्मियों पर हमला, फाड़ी वर्दी...लाठी-डंडे और ईंटें बरसाईं
बरेली, अमृत विचार। दिवाली पर जुआ को रोकना पुलिस कर्मियों को भारी पड़ गया। गुस्साए जुआरी पुलिस कर्मियों पर ही टूट पड़े। पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडे, लोहे की सरिया और ईंटें बरसाईं। साथ ही वर्दी भी फाड़ दी। हमले में एसआई और एक कांस्टेबल हो घायल गया। किसी तरह होमगार्ड ने भागकर जान बचाई।
मामला दिवाली की रात का है। थाना प्रेमनगर पुलिस को गश्त के दौरान करीब रात 09.30 बजे होली चौक के पास कुछ लोग जुआ खेलते हुए दिखाई दिए और उनके पास अन्य लोग भीड़ लगाकर खड़े हुए थे। जैसे ही पुलिस वहां पहुंची तो भीड़ को देखकर उन्हें अपने-अपने घर जाने के लिए कहा।
इतने पर अशोक पुत्र रामप्रकाश निवासी होली चौक बांके की छावनी प्रेमनगर गाली गलौज करने लगा। जब एसआई शुभम चौधरी ने गाली-गलौज का विरोध किया तो धीरज पुत्र अशोक, विजय पुत्र राम प्रकाश, कपिल पुत्र विजय, विपिन पुत्र रोशन लाल, नन्हें पुत्र भोलेलाल, राजू पुत्र लालाराम, छोटेलाल पुत्र नामालूम, विनोद पुत्र विशन लाल, कुनाल पुत्र विजय, आदेश पुत्र रमेश चन्द, रमेश चन्द्र पुत्र भीम चन्द्र, अर्जुन पुत्र लक्ष्मी प्रसाद, राहुल पुत्र वीरपाल, वरुण कुमार पुत्र अरुण कुमार समेत अन्य अज्ञात लोग 20 से 25 एकराय होकर जान से मारने की नियत से पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। लोगों ने पुलिस पर बुरी तरह लाठी-डंडे, लोहे का सरिया और ईटों से हमला किया।
आरोपियों पर FIR
इस बीच पुलिस की वर्दी भी फाड़ दी। होमगार्ड दिनेश चंद्र ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। हमले में एसआई शुभम चौधरी और कांस्टेबल मनीष गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पातल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: जुआ खेलते हुए पुलिस की हो गई एंट्री, मची अफरा-तफरी...18 जुआरियों को दबोचा