Lucknow News : बाइक लेकर गड्ढे में गिरा युवक, आंख में घुसी सरिया KGMU के ट्रामा सेंटर में भर्ती
अमृत विचार, लखनऊ : मड़ियांव कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फैजुल्लागंज में दीपोत्सव की रात तीन दोस्त एक बाइक पर सवार होकर गुजर रहे थे। फैजुल्लागंज के गाजीपुर प्राइमरी स्कूल पास बाइक नाले में गिर घुस गई। जिस वजह से बाइक चला रहे युवक की आंख में सरिया घुस गई। चीख-पुकार मचने के बाद स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रुम पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है, स्थानीय लोगों का कहना है कि बैगर सुरक्षा के नाला निर्माण का कार्य चल रहा है।
दरअसल, सीतापुर जनपद के अटरिया थानाक्षेत्र के रामनगरा बासखेड़ा निवासी अंकित (20) दोस्त प्रदीप और अद्दू के साथ बाइक से घर जा रहा था। ये तीनों दाऊदनगर से ओवरब्रिज होते हुए अद्दू के घर की ओर बढ़े। फैजुल्लागंज के गाजीपुर प्राइमरी स्कूल पास बाइक नाले में गिर घुस गई। इस दुर्घटना में अंकित के आंख में सरिया घुस गई। जबकि प्रदीप और अद्दू भी जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों नाले से निकाला। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया में बाइक की स्पीड तेज थी। गाजीपुर प्राइमरी स्कूल पास अचानक बाइक असंतुलित हो गई और तीनों गहरे नाले में गिर पड़े।
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस ने कटर से सरिया को कटवा अंकित को फौरन kGMU के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, अंकित की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। पूरे प्रकरण में ठेकेदार की लापरवाही सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि नाला निर्माण के लिए गहरा गड्ढा खोदा गया है। खोदाई के बाद न तो रिफ्लेक्टर लगाया और न ही गड्ढे के किनारे कोई बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई। प्रथम दृष्टया में अंधेरे की वजह से बाइक सवार को गड्ढा दिखाई नहीं पड़ा, जिस वजह से वह बाइक लेकर नाले में गिर पड़ा।
यह भी पढ़ें- Lucknow News: BJP के 'बटेंगे तो कटेंगे' के जवाब में सपा का नया पोस्टर जारी, लिखा- 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे'