लखीमपुर खीरी: लखनऊ के युवक से 87 लाख की ठगी, सरकारी जमीन दिलाने का दिया था झांसा

पीड़ित ने रुपये लौटाने का दबाव बनाया तो अब आरोपी दे रहा धमकी

लखीमपुर खीरी: लखनऊ के युवक से 87 लाख की ठगी, सरकारी जमीन दिलाने का दिया था झांसा

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। लखनऊ में सरकारी जमीन दिलाने के नाम पर 87 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक का आरोप है कि जब उसने आरोपी पर रुपये लौटाने का दबाव बनाया तो वह जान से मारने की धमकी दे रहा है। गुरुवार को पीड़ित एसपी से मिली और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

लखनऊ के त्रिवेणी नगर निवासी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि उसके रिश्तेदार लखीमपुर में गढ़ी रोड स्थित सरनापुरम में रहते हैं। वह करीब छह साल पहले अपने रिश्तेदार के घर आए थे। जहां पर उनकी श्याम जी मिश्रा नाम के व्यक्ति से मुलाकात हुई। बातचीत के बाद दोनों के बीच अच्छे संबंध हो गए। श्याम जी मिश्रा ने उससे कहा कि वह लखीमपुर और लखनऊ में सरकारी भूमि नीलामी में सस्ते दामों में दिलवाता है। आरोप है कि श्याम जी मिश्रा ने लखनऊ में बख्शी का तालाब के पास पांच स्क्वायर फिट जमीन भी दिखाई। साथ ही जमीन के कागजात भी दिखाए थे। वह श्याम जी मिश्रा के झांसे में गया और 9 व 10 अक्टूबर 2021 को श्याम जी मिश्रा के कहने पर उनके भतीजे नितिन मिश्रा के खाते में 50-50 हजार, 11 अक्टूबर 2021 को 2,20,000,  12 अक्टूबर 2021 को 80 हजार मंगवाए। इसके बाद अलग अलग तारीखों में श्याम जी मिश्रा, नितिन मिश्रा, नन्द किशोर, अनूप शर्मा, यूसुफ अंसारी, अभिषेक कुमार (सेवा केन्द्र) के खातों में 86,95,629 रुपये ले लिए। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब जमीन पर कब्जा नहीं मिला तो ठगी का एहसास हुआ। 13 जुलाई 2024 को वह सदर कोतवाली गए और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस पर पुलिस ने आरोपी श्याम जी मिश्रा को कोतवाली बुलाया। पुलिस की मौजूदगी में दोनों के बीच आमने-सामने बातचीत हुई। पुलिस के सामने श्याम जी मिश्रा ने 30 जुलाई 2024 को पांच लाख रुपये देने और बाकी की रकम 10 अक्टूबर तक देने का वादा कर समझौता किया। इसके बाद भी उसने रुपये नहीं लौटाए। एसपी से मुलाकात कर पीड़ित ने रुपये वापस कराने की मांग की। एसपी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ताजा समाचार

हरदोई: एसडीएम सण्डीला ने अभिलेखागार पहुंच चुकी फाइल से पन्ना हटाने को कहा, ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जानें क्या है मामला
Kanpur: एचबीटीयू में रैगिंग; मारपीट और हत्या का प्रयास, 8 सीनियर बीटेक छात्रों पर एफआईआर दर्ज
Hamirpur: पत्नी ने ही की थी पति की हत्या, पत्थर काटने की मशीन से रेता गला, फिर बच्चों को लेकर चली गई जयपुर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बहराइच हिंसा: दो थानाध्यक्षों के कंधे पर लदकर आया पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपित, देखें Video
शाहजहांपुर: मेला देखने गया था किशोर, अब दुपट्टे से लटका मिला मिला शव
बाराबंकी: खाद के लिए मारामारी, जिम्मेदारों ने कराया वितरण