बड़कोट के चपटाडी गांव में मां भगवती रेणुका के पुजारी का मकान जलकर राख
उत्तरकाशी, अमृत विचार। बड़कोट के चपटाडी गांव में मां भगवती रेणुका के पुजारी रावल शांति प्रसाद सेमवाल का दो मंजिला लकड़ी का मकान आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गया। इस हादसे में पूरा मकान और वहां रखा सारा सामान नष्ट हो गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि वे इसे काबू में नहीं कर सके। ग्रामीण देर शाम तक आग बुझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन सभी प्रयास विफल रहे।
ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के लिए प्रशासन और सरकार से मुआवजे की मांग की है, ताकि वे इस मुश्किल समय में मदद प्राप्त कर सकें।
देहरादून में कार में आग लगने की घटना
इसके अलावा, देहरादून में एक कार में आग लगने की घटना सामने आई है। कोतवाली पलटनबाजार में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर स्टेशन देहरादून की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फायर यूनिट की तत्परता से कोई बड़ा नुकसान होने से बच गया।
इन घटनाओं ने स्थानीय समुदायों में चिंता पैदा कर दी है, और संबंधित अधिकारियों से सुरक्षा और सहायता की मांग की जा रही है।
यह भी पढ़ें - किच्छा में बजाज कंपनी के कर्मचारी की हत्या, शव सड़क पर मिला