हल्द्वानी: उत्तराखंड में सर्दी की शुरूआत में बारिश हुई कम

हल्द्वानी: उत्तराखंड में सर्दी की शुरूआत में बारिश हुई कम

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड में सर्दी की शुरूआत के साथ ही बारिश होना कम हो गयी है। मानसून के समय ठीक बारिश होने के बाद अक्टूबर से बारिश का आंकड़ा कम हो गया है। इसका सबसे बुरा असर खेती-किसानी पर पड़ने की संभावना है।

उत्तराखंड में बागेश्वर जिले में अक्टूबर माह में अच्छी बारिश हुई है। अक्टूबर के दौरान सामान्य तौर पर इस जिले में 20.4 मिमी औसतन बारिश होती है। जिसके सापेक्ष 21.8 मिमी बारिश हो चुकी है। बागेश्वर जिले में सामान्य से सात प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर ऐसे जिले हैं जहां अक्टूबर माह में बारिश ही नहीं हुई है।

अल्मोड़ा में सामान्य से 99 प्रतिशत, चमोली जिले में सामान्य से 92 प्रतिशत, चंपावत जिले में सामान्य से 98 प्रतिशत, देहरादून जिले में सामान्य से 99 प्रतिशत, नैनीताल जिले में सामान्य से 95 प्रतिशत, पिथौरागढ़ जिले में सामान्य से 77 प्रतिशत, रुद्रप्रयाग जिले में सामान्य से 93 प्रतिशत और ऊधमसिंह नगर जिले में सामान्य से 99 प्रतिशत कम बारिश दर्ज हुई है। मैदानी जिलों में तब भी सिंचाई की सुविधा है लेकिन पर्वतीय जिलों में कई जगह असिंचित भूमि है। ऐसी जगहों पर बारिश से सब्जी, खाद्यान्न की पैदावार होती है। 

साल 2020 वाला हाल हुआ
साल 2020 में अक्टूबर माह में काफी कम या नाममात्र की बारिश हुई थी। इसके अलावा साल 2017, 2012 और 2011 में भी यही हाल था। पिछले कुछ सालों की बात करें तो साल 2021 में पूरे उत्तराखंड में 18 से 19 अक्टूबर के दौरान अतिवृष्टि हुई थी। यह अक्टूबर माह में उत्तराखंड में अब तक दर्ज की गई सबसे ज्यादा बारिश है।

नवंबर माह के बाद बदलेगा मौसम
जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ. आरके सिंह के अनुसार इस साल 15 नवंबर के बाद ला-नीना सक्रिय हो सकता है। ला-नीना सक्रिय होने के बाद अचानक तेजी के साथ ठंड बढ़ेगी। ठंड पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ देगी। साथ ही अच्छी बारिश होने के भी आसार हैं। पहाड़ों में अच्छी बर्फबारी भी हो सकती है। नैनीताल जिले की बात करें यहां पिछले दो सालों से अच्छी बर्फबारी नहीं हुई है। 

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: पार्क में मिली आधा किग्रा चरस, तस्कर हुआ अंदर