बदायूं : फसल की रखवाली करने गए किसान की मौत

ट्यूबवैल पर मिला शव, परिजनों ने कहा कि करंट से हुई होगी मौत

बदायूं : फसल की रखवाली करने गए किसान की मौत

बदायूं, अमृत विचार। फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर गए किसान का शव ट्यूबवेल में पड़ा मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर करंट लगने से मौत होने की बात कही है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव रदनौल अजीजपुर निवासी अमलेश (25) पुत्र पोषाकीलाल खेती करते थे। परिजनों के अनुसार गुरुवार रात वह घर पर दीपावली की पूजा करने के बाद फसल की रखवाली के लिए ट्यूबवेल पर गए थे। शुक्रवार सुबह वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई। वह अमलेश को देखने खेत पर पहुंचे, जहां ट्यूबवेल की कोठरी में अमलेश का शव मिला। मौके पर चीत्कार मच गया और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने करंट से मौत की बात कही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष रवि करन सिंह ने बताया कि युवक की मौत हुई थी। परिजन करंट लगने से मौत की बात कह रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - बदायूं: दिवाली पर खत्म हो गया पूरा परिवार, लोडर वाहन व ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में छह की मौत

ताजा समाचार

कोविड प्रबंधन की तर्ज पर चलेगा टीबी उन्मूलन अभियान, बोले CM- जनभागीदारी के माध्यम से क्षय उन्मूलन अभियान को बनाना है आंदोलन
मुरादाबाद : फर्जीवाड़ा कर 3.39 करोड़ रुपये का गबन, तत्कालीन शाखा प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
अमरोहा : युवती ने गंगा में छलांग लगाकर की आत्महत्या की कोशिश, गोताखोरों ने सकुशल बाहर निकाला
बेसिक शिक्षक संघ छुट्टियां रद होने से नाराज, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र 
अमेरिका-भारत संबंधों को मजबूत करने में मनमोहन सिंह ने अहम भूमिका निभाई : जो बाइडेन
बीदर ठेकेदार आत्महत्या मामले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में दो हेड कांस्टेबल निलंबित