बारूद के ढेर पर नैनी का उद्योग नगर, अव्यवस्थाओं के बीच लगी 40 से अधिक दुकानें

बारूद के ढेर पर नैनी का उद्योग नगर, अव्यवस्थाओं के बीच लगी 40 से अधिक दुकानें

नैनी, प्रयागराज, अमृत विचार। दीपावली पर्व को लेकर प्रशासन की तरफ से सप्ताह भर पहले ही पटाखा दुकानदारों को लाइसेंस जारी करने के साथ दुकानों पर सुरक्षा को लेकर कड़ी हिदायत दी गई। लेकिन प्रयागराज के नैनी स्थित उद्योग नगर मैदान में लगाई गई 40 दुकानों के बाहर भारी अव्यवस्था देखने को मिली। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने जब जांच शुरु की तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में दुकानदारों ने व्यवस्था को पूरा करना शुरु किया।                                 

नैनी क्षेत्र के उद्योग नगर मैदान में दीपावली पर्व को लेकर बड़ी संख्या में पटाखे की दुकानें लगाई गई है। जहां बुधवार की देर शाम  खरीददारी करने वालो की काफी भीड़ रही। मैदान में लगाई गई करीब 40 से अधिक दुकानों में भारी मात्रा में भारी भरकम आवाज और धमाका करने वाले पटाखे बेचे जा रहे है। वही सुरक्षा के नाम पर दुकानों के बाहर कोई व्यवस्था नही की गई थी। पटाखे के दुकान के बाहर रखे पानी ड्रम खाली पड़े थे। बालू की बोरी भी नही दिखाई दी। जिसकी सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग महन्थू चौधरी ने जब मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तो दुकानों के बाहर कोई व्यवस्था नही दिखी। केशरवानी पटाखा, रूपशी पटाखा, बाबू भाई पटाखा वाले, भगवान जी पटाखा, मनोज जायसवाल को कड़ा निर्देश जारी करते हुए दुकान बंद करने को कहा है। उस दौरान हड़कंप मच गया। सभी लोग व्यवस्था करने के लिए भागने लगे। 

एसएचओ महंथू चौधरी ने बताया कि सारे पटाखे की दुकान का निरीक्षण किया गया है। सभी को आग से बचाव के लिये उपकरण रखने के कड़ा निर्देश दिया गया है।  जिन दुकानों पर व्यवस्था नही दिखी है। उन्हें दुकान बंद करने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ें: भगवान रामलला के मंदिर में मुख्यमंत्री ने जलाए श्रद्धा के दीप