Diwali 2024: दीपावली पर दमकल विभाग अलर्ट मोड पर, 200 कर्मी तैनात, EMERGENCY पर इन नंबरों पर करें कॉल
लखनऊ, अमृत विचार: दीपावली में आग की घटना को रोकने के लिए दमकल विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। करीब 200 से अधिक दमकल कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। भीड़भाड़ वाले बाजारों और प्रमुख स्थानों पर दमकल कर्मियों को तैनात कर दिया गया है।
सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि सभी फायर स्टेशनों और कर्मचारियों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी की छुट्टी निरस्त कर दी गई है। इसके साथ ही राजधानी के वे स्थान, जहां पटाखों के बाजार लगे हैं। वहां पर पंपलेट बांट कर लोगों से आग से बचाव के बारे में बताया गया है। इसके साथ ही नगर निगम की मदद से कई जगह पर पानी के टैंक भी खड़े किए गए है। ताकि अगर कोई आग से हादसा हो तो जल्द से जल्द काबू पा लिया जाए।
सीएफओ ने बताया कि अमीनाबाद, तालकटोरा, महानगर चौराहा, पुरनिया चौराहा, टेढ़ी पुलिया, पालीटेक्निक चौराहा, तेलीबाग, गोसाईगंज, रकाबगंज पुल, पत्रकारपुरम चौराहा, आलमबाग चौराहे से बस अड्डा के मध्य, सरोजनीनगर, बीकेटी, इटौंजा और इंजीनियरिंग कालेज चौराहे पर दमकल की टीम तैनात की गयी है।
इन नंबरों पर दें सूचनाः
हजरतगंज फायर स्टेशन: 9454418642
चौक फायर स्टेशन: 9454418644
आलमबाग फायर स्टेशन: 9454418648
इंदिरानगर फायर स्टेशन: 9454418650
गोमतीनगर फायर स्टेशन: 9454418658
सरोजनीनगर फायर स्टेशन: 9454418656
बीकेटी फायर स्टेशन: 9454418652
पीजीआइ फायर स्टेशन: 9454418646
यह भी पढ़ेः Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार