कानपुर में एक अजब-गजब वारदात सामने आई: पुलिसकर्मी ने ही दूसरे पुलिसकर्मी को ठग लिया, ऐसे खुल गई पूरी पोल

कानपुर में एक अजब-गजब वारदात सामने आई: पुलिसकर्मी ने ही दूसरे पुलिसकर्मी को ठग लिया, ऐसे खुल गई पूरी पोल

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में एक अजब-गजब वारदात सामने आई है। यहां एक पुलिसकर्मी ने ही दूसरे पुलिसकर्मी को ठग लिया। बाइक दिलाने का झांसा देने के नाम पर पुलिस कर्मी से एक लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया। पीड़ित सिपाही ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

पुलिस लाइन कानपुर में तैनात सशस्त्र पुलिस बल के सिपाही खुर्शीद आलम ने रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोप है कि उन्होंने एक बाइक लेनी थी। इसके लिए चटसारी जालौन निवासी सुमित कुमार वर्तमान समय में कानपुर पुलिस लाइन में तैनात हैं। उसने व्हाट्सएप पर खुर्शीद आलम को बाइक की फोटो भेजी। इतना ही नहीं, खुर्शीद आलम ने 1.36 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिया। धोखाधड़ी का अहसान होने पर पीड़ित ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें- कानपुर में 2800 कारें बिकीं, जिनमें 3 करोड़ की 3 बीएमडब्लू...दोपहिया वाहन भी लोगों ने जमकर खरीदे

ताजा समाचार