मुरादाबाद: छात्रा से छेड़खानी के मामले में कॉलेज प्रबंधक व महिला सहित 4 पर रिपोर्ट
पीड़ित के पिता का दावा- बेटी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं, चल रहा इलाज
ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। क्षेत्र के एक निजी इंटर कॉलेज में कक्षा-9 की छात्रा से छेड़खानी के मामले में प्रबंधक, उसकी सहयोगी महिला शिक्षक समेत 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना के बाद से छात्रा का मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है। मुरादाबाद के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
परिजनों के अनुसार, सुरजन नगर क्षेत्र के गांव एक निवासी व्यक्ति की पुत्री बिठुआठेर में स्थित एक इंटर कॉलेज में कक्षा-9 की छात्रा है।
5 अक्टूबर को वह कॉलेज से रोती बिलखती घर पहुची थी। छात्रा के माता-पिता ने उसे समझा बुझाकर वजह पूछी तो उसने बताया था कि डिलारी क्षेत्र के गांव मलकपुर सेमली निवासी कॉलेज के प्रबंधक ब्रजमोहन ने दोपहर 1 बजे उसे एकांत कमरे में ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकतें और छेड़खानी की। इस दौरान छात्रा ने उससे कहा था कि तुम मेरे पिता से भी अधिक उम्र के हो। दादा के सामान लगते हो। इस पर आरोपी प्रबंधक ने उसे धमकी दी कि घर जाकर इस बात की जानकारी किसी व्यक्ति को दी तो वह उसे बदनाम कर देगा। छात्रा का आरोप है कि कक्षा अध्यापक राजेश सिंह निवासी दुल्हापुर, केयर टेकर सुमन देवी निवासी सुल्तानपुर खद्दर और प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह निवासी पाइंदापुर ने भी कॉलेज प्रबंधक का सहयोग किया। घटना के बाद छात्रा ने स्कूल जाने से मना कर दिया। लेकिन परिजनों ने उसे समझा बुझाकर 7 अक्टूबर को स्कूल भेज दिया। बाद में अपने एक मित्र के साथ छात्रा के पिता भी स्कूल पंहुचे और घटना को लेकर आरोपी प्रबंधक से बात की। लेकिन प्रबंधक उनकी बात सुनने के लिए तैयार नही हुआ। पिता के कहने पर उसकी पुत्री को बुलाया गया तो पीड़ित छात्रा आरोपी प्रबंधक को देखकर भयभीत हो गई। यहां वह कांपने लगी और बेहोश हो गई।
उत्पीड़न के बाद बिगड़ा मानसिक संतुलन
पीड़ित के पिता का कहना है कि अब वह छात्रा को इलाज के लिए लेकर इधर उधर भटक रहे हैं। वह बहकी बहकी बातें कर रही है। उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न का शिकार छात्रा का मुरादाबाद के निजी अस्पताल में तभी से इलाज चल रहा है। इस मामले में पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने कॉलेज के प्रबंधक व महिला सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाल विवेक शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है।