हल्द्वानी: रात नौ से सुबह छह बजे तक बंद रहेगा अल्मोड़ा-क्वारब मार्ग

हल्द्वानी: रात नौ से सुबह छह बजे तक बंद रहेगा अल्मोड़ा-क्वारब मार्ग

हल्द्वानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा-क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग-109 पर 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक रात्रि नौ बजे से सुबह छह बजे तक यातायात बंद रहेगा।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष आलोक पांडेय ने बताया कि एनएच-109 पर अल्मोड़ा-क्वारब मार्ग पर 56 किमी के पास हिल साइड की ओर से लगभग 200 मीटर लंबाई में भूस्खलन जोन बन रहा है। मलबा व बोल्डर सड़क पर गिर रहे हैं, जहां पर 30 मीटर लंबाई में सड़क धंस रही है। उक्त हिस्सा कभी भी नदी में समा सकता है। इस वजह से इस सड़क की चौड़ाई महज तीन मीटर रह गई है। ऐसे में इस मार्ग पर रात्रि में आवाजाही सुरक्षित नहीं है।

जेसीबी से भी रात्रि में मरम्मत नहीं कराई जा सकती है। उन्होंने कहा कि भूस्खलन व बोल्डर्स गिरने के खतरे को देखते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के अंतर्गत 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक रात्रि नौ बजे से सुबह छह बजे तक मार्ग पर यातायात प्रतिबंध रहेगा। पांडेय ने कहा कि इस आदेश का सख्ती से पालन कराया जाएगा। यदि प्रतिबंधित समय पर सड़क दुर्घटना होती है तो संबंधित पुलिस थाना एवं चौकी इसके लिए जिम्मेदार होंगे। सिर्फ एंबुलेंस व अन्य आवश्यकीय सेवाएं इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। 

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: बाघ एक्सप्रेस में युवक से नकदी और दस्तावेज लूटे

ताजा समाचार

Bareilly: तीन रेस्टोरेंट पर जुर्माना, अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम ने सामान किया जब्त 
पीलीभीत: अनुकूल पर्यावास मिला तो पीटीआर में वैश्विक स्तर के पक्षियों की शुरू हुई आमद, 10 से प्रजाति मौजूद
CM योगी ने कल्याण सिंह की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, कहा- समाज के पुनर्निर्माण में उनका अविस्मरणीय योगदान
छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए, एक पुलिसकर्मी ने भी जान गंवाई 
गोंडा: टेढ़ी नदी पुल पर पलटा टमाटर से भरा ट्रक, स्थानीय लोगों ने बचाई चालक और खलासी की जान 
जो बाइडन ने हिलेरी क्लिंटन, जॉर्ज सोरोस को ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ किया प्रदान