कौन है बरेली का तैयब? जिसने दी थी लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताकर सलमान खान को धमकी

कौन है बरेली का तैयब? जिसने दी थी लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताकर सलमान खान को धमकी

नोएडा। स्वयं को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताकर फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकी देने और 10 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में एक युवक को नोएडा और मुंबई पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। 

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुंबई की बांद्रा पुलिस ने देर रात नोएडा पुलिस से संपर्क किया और बताया कि लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सलमान खान को धमकी दी है और जिस नंबर से धमकी दी गई है उसका ‘लोकेशन’ नोएडा में है। उन्होंने बताया कि बांद्रा पुलिस के सहायक पुलिस उप निरीक्षक रऊफ शेख अपनी टीम के साथ नोएडा आए। 

बताया कि नोएडा और मुंबई पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाकर सेक्टर 92 स्थित एक निर्माणाधीन मकान पर छापेमारी की गई और धमकी देने एवं 10 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में वहां से तैयब अंसारी नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी से घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन बरामद हुआ है। सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मूल रूप से बरेली जिले का रहने वाला है और बढ़ई का काम करता है। 

उन्होंने बताया कि तैयब अंसारी सेक्टर 92 में निर्माणाधीन मकान में बढ़ई का काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि अंसारी ने इंटरनेट के माध्यम से एक नंबर निकाला और उस पर फोन करके धमकी दी। बताया जाता है कि आरोपी ने जिस नंबर पर फोन करके धमकी दी थी वह मुंबई पुलिस द्वारा जारी किया गया एक ‘हेल्पलाइन’ नंबर है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि मुंबई पुलिस उसे गौतम बुद्ध नगर जिले की अदालत में पेश करने के बाद ‘ट्रांजिट रिमांड’ पर महाराष्ट्र लेकर जाएगी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: किसानों की दिवाली अंधेरे में छाई, बजाज शुगर मिल ने नहीं किया भुगतान

ताजा समाचार