कानपुर में धनतेरस के दिन पार्षद ने लगाई झाडू...कूड़ा उठाकर खुद ही फेंका: बोले- जनता लगातार कर रही थी घेराव

कानपुर में धनतेरस के दिन पार्षद ने लगाई झाडू...कूड़ा उठाकर खुद ही फेंका: बोले- जनता लगातार कर रही थी घेराव

कानपुर, अमृत विचार। दीपावली से पहले घरों से निकल रहे कूड़े को नगर निगम उठा नहीं पा रहा है। गलियों-मौहल्लों में कूड़े के ढ़ेर लगे हैं। जनता क्या पार्षदों की भी शिकायत को अधिकारी दूर नहीं करा पा रहे हैं। मंगलवार को इसी समस्या से आजिज वार्ड 84 जुही कला के भाजपा पार्षद अमित जायसवाल ने जनता के विरोध के बाद खुद ही हांथों में झाडू थाम ली। 

उन्होंने सद्भावना पार्क के आस-पास पड़े कूड़े को हटाना शुरू कर दिया। यही नहीं गाड़ियों में भरकर कूड़ा डंप में भिजवाया। जब इसकी सूचना अधिकारियों को हुई तो मौके पर पहुंचकर सफाई करने का आश्वासन दिया और नगर निगम कर्मचारियों और गाड़ियों को लगाकर सफाई कराई।

भाजपा पार्षद अमित जायसवाल ने बताया कि 10 दिन पहले नगर निगम उद्यान विभाग ने पार्क में पेड़ों की छटाई की थी। इसके बाद पेड़ों की कटिंग पार्क के बाहर लोगों के घरों के सामने डाल दी। इसके बाद लगातार उद्यान विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कूड़ा उठाने के लिये कह रहे थे। लेकिन, दोनों ही विभाग एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ रहे थे कि यह उनका काम नहीं है। 

कई बार जेडएसओ आशीष बाजपई और सफाई नायक राजेंद्र से कहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी, क्षेत्र की जनता ताने देने लगी तो मंगलवार को खुद ही सफाई करने को विवश होना पड़ा है। उन्होंने बताया कि झाडू लगाने के साथ ही दो ट्राली कूड़ा फेंका था इस बीच अधिकारी मौके पर आ गये और सफाई कराने का आश्वासन दिया। 

उन्होंने कहा कि मानते हैं कि दीपावली में कूड़ा ज्यादा निकल रहा है लेकिन त्योहार से पहले साफ करना चाहिये। कुद नगर निगम अधिकारी निरंकुश हो गये हैं और जनता की समस्या को नहीं समझते हैं, पार्षद ने कहा कि अगर आगे लापरवाही हुई तो मैं खुद जनता की समस्या को दूर करूंगा

नगर स्वास्थ्य अधिकारी बोले- जांच कराएंगे

नगर निगम नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय संखवार ने बताया कि लापरवाह कर्मचारियों की जांच कराएंगे। उद्यान विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जानकारी ले रहे हैं। जनता की समस्या दूर करने के लिये ही हम लोग हैं।

ये भी पढ़ें- Kanpur में एकता हत्याकांड: कारोबारी पति बोला- पत्नी को जिम ट्रेनर ने जिलाधिकारी कंपाउंड में ही मारा, उठाए ये गंभीर सवाल...