कानपुर में कमाई के झांसे में आकर गंवाए 1.19 लाख रुपये: साइबर ठगों ने टेलीग्राम एप के जरिए टास्क पूरा करने को दिया...फिर उड़ा दी रकम

कानपुर में कमाई के झांसे में आकर गंवाए 1.19 लाख रुपये: साइबर ठगों ने टेलीग्राम एप के जरिए टास्क पूरा करने को दिया...फिर उड़ा दी रकम

कानपुर, अमृत विचार। साइबर ठगों ने टेलीग्राम एप के जरिए युवक से टास्क पूरा कराने के नाम पर 1.19 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कृष्णापुरम निवासी मिलिंद राजन वर्मा के अनुसार बीते 12 नवंबर को उनके व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया कि टास्क पूरा करके रुपये कमाएं। 

इसके बाद मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया। जिसे टेलीग्राम पर खोलने के बाद टास्क दिए गए। शुरुआत में टास्क पूरा करने पर उन्हें रुपये भी भेजे गए। इसके बाद 18 नवंबर को उन्हें रुपये लगाकर मर्चेंट टास्क पूरा करने को कहा गया और साइबर ठगों ने 1.19 लाख रुपये की ठगी कर ली। उन्होंने साइबर सेल में शिकायत की। चकेरी थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से ठगों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में दो जगह सड़क हादसे: डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, पुत्र की मौत व पिता घायल, ट्रक वैन को टक्कर मारकर घसीटता ले गया