हत्या की घटनाओं में वांछित दो शूटर लखनऊ से गिरफ्तार

हत्या की घटनाओं में वांछित दो शूटर लखनऊ से गिरफ्तार

चंडीगढ़/लखनऊ। संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, पंजाब पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में, लखनऊ से दो शूटरों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने मंगलवार को बताया कि दोनों आरोपी पंजाब में सनसनीखेज हत्याओं की अलग-अलग घटनाओं में वांछित थे।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी बिक्रमजीत उर्फ ​​विक्की, तरनतारन में गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी महल की हत्या का आरोपी, जो मार्च 2024 में हुई थी। दूसरा आरोपी पंजाब सिंह, फिरोजपुर में सितंबर 2024 में हुए तिहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। 

डीजीपी ने बताया कि दोनों व्यक्तियों का लंबा आपराधिक इतिहास है, उनके खिलाफ कई गंभीर अपराध दर्ज हैं, और कथित तौर पर वे विदेशी गैंगस्टरों के निर्देशों के तहत काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस पंजाब में संगठित आपराधिक नेटवर्क को नष्ट करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। 

यह भी पढ़ें:-अखिलेश यादव का दावा- महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली ‘महायुति’ के ‘महादुखी’ काल का अंत होगा