Barabanki News : मदरसा प्रबंधक व उसके पिता पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज
कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलाने के नाम पर हड़प लिए तीन लाख
बाराबंकी, अमृत विचार : सूरतगंज क्षेत्र स्थित मदरसा रज्जाकिया नुरुल उलूम के मैनेजर और उसके पिता ने कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी लगवाने का झांसा देकर तीन लाख रुपये हड़प लिए। रुपये मांगने पर आरोपी जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली के दक्षिण टोला बंकी निवासी एजाज अहमद ने बताया कि साल 2022 के जनवरी में उसकी पहचान सूरतगंज के पूर्व प्रधान मो. मुस्तकीम से हुई थी। इस दौरान उसने बताया कि उसका बेटा मो. यूसुफ मदरसा रज्जाकिया नुरुल उलूम में मैनेजर है। उसने मदरसे में आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया। बेरोजगारी के चलते एजाज उनके झांसे में आ गया।
लिहाजा 20 अप्रैल 2022 को मदरसा पहुंच कर तीन किस्तों में तीन लाख रुपये दे दिए। आरोप है कि मदरसे में रूपये लेने के दौरान आरोपियों ने कई कागजों पर हस्ताक्षर करा लिए थे। कुछ दिन बाद नियुक्ति न होने पर ठगी का एहसास हुआ। रूपये वापस मांगे गए तो यह लोग मारपीट पर उतर आये। इस बारे में मोहम्मदपुरखाला थाना के प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि उक्त मामले में मदरसा के मैनेजर और उसके पिता के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें- धुआं न धमाका : Helicopter Demo संग ग्रीन पटाखों से सजने लगा लखनऊ का पटाखा बाजार