बाराबंकी : काम न करने वाली 100 आशाओं की सूची तलब, होंगी बर्खास्त
डीएम ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिये निर्देश
बाराबंकी : कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की। बैठक में सीडीओ अन्ना सुदन और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अस्पतालों में डॉक्टरों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। सीएचसी अधीक्षकों को स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की शिकायत न आने की चेतावनी दी।
जिलाधिकारी ने स्टिलबर्थ के मामलों में कमी न आने पर नाराजगी जताई। उन्होंने गर्भवती महिलाओं की शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सभी विकास खंडों में डिलीवरी पॉइंट को एक्टिव करने और जरूरत के हिसाब से नए पॉइंट बनाने को कहा। मातृ और शिशु मृत्यु की शत-प्रतिशत रिपोर्टिंग पर जोर दिया गया। डीएम ने आभा आईडी कार्ड बनाने की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को रिक्त स्थानों पर नई आशाओं की नियुक्ति के निर्देश दिए।
बैठक में सबसे अहम निर्णय लेते हुए डीएम ने जिले की 100 निष्क्रिय आशाओं की सूची 25 अप्रैल तक मांगी। इन आशाओं को हटाकर नई आशाओं की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में डॉ. राजीव सिंह, डब्ल्यूएचओ के अधिकारी, सभी सीएचसी अधीक्षक, बीपीएम, बीसीपीएम, आयुष्मान अधिकारी सहित, डीडीओ, डीपीआरओ, समाज कल्याण अधिकारी, सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़ में कश्मीर घाटी में पर्यटकों पर सीमा पार से आतंकी हमला कायराना : प्रमोद तिवारी
